मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और अखिलेश यादव ने दी ज्येष्ठ माह के प्रथम बड़े मंगल की शुभकामनाएं, सीएम बोले- यह अद्वितीय पर्व है
Budhwa Mangal 2022 हिंदू पंचांग के अनुसार ज्येष्ठ मास में पड़ने वाले हर मंगलवार को बुढ़वा मंगल के रूप में मनाया जाता है। सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने प् ...और पढ़ें

लखनऊ, जेएनएन । हिंदू नववर्ष का तीसरा माह ज्येष्ठ मास 17 मई यानी आज से शुरू हो रहा है। हिंदू धर्म में इस मास का काफी अधिक महत्व है। आज पहला बुढ़वा मंगल भी है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी को बड़े मंगल पर बधाई दी। मुख्यमंत्री ने ट्वीट करते हुए कहा कि, 'ज्येष्ठ माह की पावन तिथि 'बड़ा मंगल' की सभी प्रदेश वासियों व श्रद्धालुओं को हार्दिक बधाई और ढेरों शुभकामनाएं। सामाजिक सद्भाव और समरसता का प्रबल संवाहक यह अद्वितीय पर्व सभी के लिए मंगलकारी हो। जय बजरंगबली।'

सपा मुखिया और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने प्रदेशवासियों को ट्वीट कर बुढ़वा मंगल की बधाई दी है। अखिलेश यादव ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, 'ज्येष्ठ माह के प्रथम बड़े मंगल की आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं।'

ज्येष्ठ माह में भगवान हनुमान की विधि-विधान से पूजा करने से विशेष फलों की प्राप्ति होती है। ज्येष्ठ मास में पड़ने वाले हर मंगलवार को बुढ़वा मंगल या बड़ा मंगल के नाम से जाता है। इस पर्व में श्री राम के परमभक्त भगवान हनुमान की पूजा अर्चना की जाती है। मान्यताओं के अनुसार, इसी दिन भगवान हनुमान पहली बार वन में विचरण करते हुए अपने प्रभु श्री राम से मिले थे।
वहीं दूसरी कथा के अनुसार, महाभारत काल में जब भीम को अपने बल का घमंड हो गया था, तो उस समय भगवान हनुमान जी ने एक बूढ़े वानर का रूप रखकर भीम को परास्त किया था, जिससे भीम का घमंड टूट गया था। इसलिए इस दिन को बड़ा मंगल के रूप में मनाया जाता है।
कब-कब पड़ रहे हैं बुढ़वा मंगल : पंचांग के अनुसार, ज्येष्ठ मास 17 मई से शुरू हो रहा है और समापन 14 जून को हो रहा है। इस मास की शुरुआत मंगलवार से रही है और अंत भी मंगलवार से हो रहा है। ज्येष्ठ मास में पूरे पांच मंगलवार पड़ रहे है। जानिए बुढ़वा मंगल की सभी तिथियां।
17 मई
24 मई
31 मई
7 जून
14 जून
समस्त प्रदेशवासियों को ज्येष्ठ माह के प्रथम बड़े मंगल पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं
- भाजपा उत्तर प्रदेश (@BJP4UP) 17 May 2022
लखनऊ में हनुमान सेतु मंदिर में श्री हनुमान जी का दर्शन पूजन करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ।
- Dr. Mahendra Singh (@bjpdrmahendra) 17 May 2022
ज्येष्ठ माह के प्रथम बड़ा मंगल की आप सभी को हार्दिक बधाई एवं अनंत शुभकामनाएं।
- Sanjay Seth (@MpSanjayseth) 17 May 2022

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।