UP Politics: वकीलों के समर्थन में आए अखिलेश यादव, बोले- न्याय दिलवाने वालों के साथ तो न्याय करे भाजपा
UP Lawyers Strike News हापुड़ में वकीलों पर किए गए लाठीचार्ज के मामले में अधिवक्ताओं की हड़ताल जारी है। सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने योगी आदित्यनाथ स ...और पढ़ें

लखनऊ, राज्य ब्यूरो। UP Lawyers Strike News सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अधिवक्ताओं का समर्थन करते हुए कहा कि इंसाफ के लिए साथ खड़े होने वाले वकीलों के लिए आज शासन-प्रशासन में कोई साथ खड़े होने को तैयार नहीं है। सपा मांग करती है कि हापुड़ पुलिस द्वारा जिला न्यायालय के महिला एवं पुरुष अधिवक्ताओं पर बर्बरता से किए गए लाठी चार्ज के विरोध में पिछले 12 दिनों से चल रही अधिवक्ताओं की हड़ताल खत्म कराने का भाजपा सरकार तत्काल बात कर सौहार्दपूर्ण रास्ता निकाले।
अधिवक्ताओं का साथ देने की सजा के रूप में पद से हटाए गए जिले के डीजीसी क्रिमिनल को बहाल करे। भाजपा न्याय सुनिश्चित करवाने वालों के साथ तो न्याय करे। सपा मुखिया ने मीरजापुर में बैंक के बाहर गार्ड की हत्या एवं लूट के मामले में भी भाजपा सरकार को घेरा है। उन्होंने इंटरनेट मीडिया एक्स पर पोस्ट किया ...मीरजापुर में बैंक के बाहर सरेआम गार्ड की हत्या एवं 22 लाख की लूट से प्रदेश भयभीत है। घायलों का अच्छे-से-अच्छा इलाज किया जाए और मृतक के स्वजन को मुआवजा दिया जाए।
उत्तर प्रदेश में घर, दुकान, बैंक कुछ भी सुरक्षित नहीं है। झूठे इवेंट, चुनाव और वीवीआइपी की आवभगत में ही लगे प्रशासन के पास जनता की सुरक्षा के लिए समय ही कहां है। उन्होंने एक अन्य पोस्ट में कहा कि विपक्ष के नेताओं को गिरफ्तार करने का चलन अब केंद्र से लेकर राज्यों तक प्रचलन बन गया है। जो सत्ता के साथ नहीं आ रहा है उसे जेल में डाल दो, ये निरंकुश शासकों की नीति होती थी, लोकतंत्र में इसके लिए कोई स्थान नहीं है।
भाजपाई और उनके अवसरवादी मित्र याद रखें कि राजनीतिक व्यवहार में ऐसा विचलन कल को खुद उन पर भी भारी पड़ सकता है। खुदगर्ज भाजपा किसी की सियासी दोस्त नहीं है। सपा अध्यक्ष ने मच्छर जनित और संक्रामक बीमारियों के फैलने के लिए भाजपा सरकार को जिम्मेदार ठहराया है। कहा कि सरकार का नगर विकास और स्वास्थ्य विभाग हाथ पर हाथ रखे बैठा है। अस्पतालों में इलाज के नाम पर खानापूर्ति हो रही है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।