Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP News: अखिलेश ने मांगा 17,986 वोटों का हिसाब, 14 मामलों में दिए गए जवाब को बताया आधा-अधूरा

    Updated: Thu, 21 Aug 2025 09:32 PM (IST)

    सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने चुनाव आयोग पर 14 मामलों में अधूरे जवाब देने का आरोप लगाया और बाकी मामलों पर हिसाब मांगा। उन्होंने भाजपा पर पीडीए समाज का वोट काटने का आरोप लगाया। अखिलेश ने योगी सरकार को स्वास्थ्य सेवाओं की बदहाली और भ्रष्टाचार के मुद्दे पर घेरा। उन्होंने लखनऊ और अन्य मेडिकल कॉलेजों में बेड और सुविधाओं की कमी बताई।

    Hero Image
    सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की फाइल फोटो।

    राज्य ब्यूरो, लखनऊ। सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का भारत निर्वाचन आयोग पर हमला जारी है। उन्होंने गुरुवार को 14 मामलाें में डीएम द्वारा दिए गए जवाबों को आधा-अधूरा बताया और शेष मामलों पर हिसाब देने की मांग की। वहीं स्वास्थ्य सेवाओं की बदहाली को लेकर योगी सरकार पर भी निशाना साधा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सपा प्रमुख ने एक्स पर लिखा कि चुनाव आयोग से लेकर जिलाधिकारी तक और सीओ से लेकर लेखपाल तक सब जुगाड़ करने के बाद भी भाजपा, चुनाव आयोग और ज़िलाधिकारी की तिकड़ी अभी तक, हमारे द्वारा दिये गये 18 हजार एफिडेविट में से सिर्फ 14 शपथपत्रों के बारे में ही आधी-अधूरी व निराधार सफाई दे पाई है। 18 हजार शपथपत्रों में से 14 को कम कर दें तो भी 17986 का हिसाब बाकी है। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा ने पीडीए समाज का वोट कटवाकर या कुछ समय के लिए हटवाकर वोट का हक छीना था, अब पीडीए समाज इसका जवाब देगा।

    वहीं योगी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि स्वास्थ्य विभाग में बदइंतजामी और भारी भ्रष्टाचार है, जिसके कारण लोगों की जान भी चली जा रही है। राजधानी लखनऊ समेत प्रदेश के मेडिकल कालेजों, अस्पतालों में बेड और जरूरी सुविधाओं की कमी है। राजधानी समेत विभिन्न जिलों से आए दिन खबरें आती हैं कि बीमार बच्चों, मरीजों को आपात स्थिति में भी बेड और इलाज नहीं मिल पाता। अयोध्या में बेड, आक्सीजन नहीं मिलने से बच्चे की मौत की खबर का उल्लेख करते हुए स्वास्थ्य मंत्री के संज्ञान में ये बात आए तो पीड़ित परिवार को मुआवजा देकर पश्चाताप कर सकते हैं।

    यह भी पढ़ें- UP News: पुश्तैनी भूमि का राजस्व भू-मानचित्र पाना होगा आसान, नष्ट हो चुके भू-मानचित्रों को नए सिरे से कराया जाएगा तैयार