Trump Tariffs और चीन से नजदीकी को लेकर अखिलेश ने भाजपा-आरएसएस पर साधा निशाना, कह दी ये बड़ी बात
सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने भाजपा पर अमेरिकी टैरिफ और चीन से नजदीकी को लेकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि भाजपा-आरएसएस ने विदेश नीति को बर्बाद कर दिया है। अखिलेश ने चुनाव आयोग को जुगाड़ आयोग बताते हुए उस पर भी निशाना साधा। उन्होंने आशंका जताई कि चीन व्यापारिक क्षेत्र में भारत को पंगु बना देगा।

राज्य ब्यूरो, लखनऊ। सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सोमवार को अमेरिकी टैरिफ और चीन से नजदीकी को लेकर भाजपा और राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) पर हमला बोला। सपा प्रमुख ने कहा कि भाजपा-आरएसएस ने भारत की विदेश नीति को बर्बाद कर दिया है। जिस अमेरिका से बड़ी दोस्ती थी, उसने व्यापार पर 50 प्रतिशत टैरिफ लगाया और कड़े आर्थिक प्रतिबंधों की धमकी दी है। घबराई भाजपा सरकार अब चीन की शरण में पहुंच गई है, जिसका ट्रैक रिकार्ड भारत से दुश्मनी का ही रहा है। उन्होंने ने एक्स पर पोस्ट कर चुनाव आयोग पर भी उसे जुगाड़ आयोग बताकर हमला बोला।
सपा प्रमुख ने कहा कि चीन के सामान से भारत के बाजार पहले से पटे पड़े हैं अब नई डील से तो उसका भारतीय बाजार में पूरा दखल हो जाएगा। उन्होंने आशंका जताई है कि चीन सामरिक क्षेत्र में वर्चस्व कायम करने के बाद भारत को व्यापारिक क्षेत्र में भी पंगु बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ेगा। चीन की निगाहें हमेशा भारत भूमि पर रही है।
सपा प्रमुख ने एक्स पर व्हाइट हाउस के व्यापार सलाहकार पीटर नवारों का बयान भी पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने भारतीय लोगों की कीमत पर ब्राह्मणों द्वारा ज्यादा मुनाफे कमाने की बात कही है। सपा प्रमुख ने इसे लेकर लिखा कि अमेरिका ने पहले भारत-पाक के बीच मध्यस्थता का दावा कर राजनीति में हस्तक्षेप किया, अब सामाजिक ताने-बाने में अतिक्रमण कर रहे हैं। भाजपाइयों की आखिर क्या मजबूरी है कि मुंह सिलकर बैठे हैं।
वहीं एक अन्य पोस्ट में सपा प्रमुख ने लिखा, कि जब ''जुगाड़ आयोग'' आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) की मदद से 1.25 करोड़ रुपये से ज्यादा के घोटाले का पता लगा सकता है तो उसने हमारे द्वारा जमा किए गए 18 हजार हलफनामों में से केवल 14 का ही जवाब क्यों दिया? इसके साथ उन्होंने पंचायतों की मतदाता सूचियों 1.25 करोड़ मतदाताओं के नाम हटाने संबंधी समाचार का वीडियो भी पोस्ट किया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।