Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ओपी राजभर ने बताया नीतीश के इस्तीफे का कारण, बोले- 'अखिलेश और सोनिया गांधी हैं बिहार सियासी उठापटक के जिम्मेदार...'

    Updated: Sun, 28 Jan 2024 04:35 PM (IST)

    Nitish Kumar Resign आगामी लोकसभा चुनाव से पहले नीतीश कुमार ने बिहार की सियासत में बड़ा उलटफेर किया है। रविवार को उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। राज्यपाल से मुलाकात कर उन्होंने महागठंधन के मुख्यमंत्री के पद से इस्तीफा दिया। कयास लगाए जा रहे हैं शाम तक वह एनडीए गठबंधन में शामिल होकर बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ ले सकते हैं और नई सरकार का गठन करेंगे।

    Hero Image
    'अखिलेश और सोनिया गांधी हैं बिहार सियासी उठापटक के जिम्मेदार...', ओपी राजभर ने बताया नीतीश के इस्तीफे का कारण

    डिजिटल डेस्क, लखनऊ। आगामी लोकसभा चुनाव से पहले नीतीश कुमार ने बिहार की सियासत में बड़ा उलटफेर किया है। रविवार को उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। राज्यपाल से मुलाकात कर उन्होंने महागठंधन के मुख्यमंत्री के पद से इस्तीफा दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कयास लगाए जा रहे हैं शाम तक वह एनडीए गठबंधन में शामिल होकर बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ ले सकते हैं और नई सरकार का गठन करेंगे। नीतीश कुमार के इस निर्णय पर तमाम नेताओं ने अपनी प्रतिक्रिया देनी शुरू कर दी है। सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के मुखिया ओम प्रकाश राजभर ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी।

    ओपी राजभर ने दी प्रतिक्रिया

    ओमप्रकाश राजभर ने न्यूज एजेंसी एनआइ से बात करते हुए कहा- 'विरोधियों ने ठाना है कि 2024 में मोदी जी को प्रधानमंत्री बनाना है और उसी का नतीजा बंगाल में दिखा जिसकी शुरुआत ममता बनर्जी ने की है। अब दूसरा बिहार में नीतीश कुमार ने किया है।'

    राजभर ने अखिलेश और सोनिया को बताया दोषी

    ओमप्रकाश राजभर ने नीतीश कुमार के इस्तीफे और एनडीए में शामिल होने की अटकलों पर कहा- 'इसके दोषी अखिलेश यादव और सोनिया गांधी हैं। अखिलेश यादव खुद नहीं चाहते हैं कि नीतीश कुमार इंडी गठबंधन में रहे, वह चाहते हैं कि नीतीश एनडीए गठबंधन में चले जाएं। यह तय है कि सभी विपक्ष के लोग चाहते हैं कि PM मोदी फिर से प्रधानमंत्री बनें।'

    पीएम मोदी ने दी बधाई

    बता दें नीतीश कुमार ने इस्तीफे के बाद कहा- महागठबंधन की सरकार में काम करना काफी मुश्किल हो गया था, हमारे द्वारा किए गए कार्यों का श्रेय वह ले रहे थे। लगातार पार्टी कार्यकर्ताओं की शिकायत के बाद यह निर्णय लिया गया है। नीतीश के इस्तीफे के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद फोन करके उन्हें बधाई दी है।

    इसे भी पढ़ें: सपा-कांग्रेस सीट बंटवारे पर होगा बड़ा फेरबदल!, उन्नाव-अमरोहा समेत इन सीटों पर पार्टी ठोकेगी दावेदारी; इन्हे मिलेगा टिकट