Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    CM योगी आदित्यनाथ के प्रस्ताव पर अखाड़ा परिषद की मुहर, हैदराबाद का नाम बदलने की मांग

    सीएम योगी आदित्यनाथ के हैदराबाद का नाम भाग्यनगर करने के प्रस्ताव का साधु-संतों की सबसे बड़ी संस्था अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद ने समर्थन किया है। अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरी ने कहा कि हैदराबाद का नाम बदलकर भाग्यनगर हो जाना चाहिए।

    By Dharmendra PandeyEdited By: Updated: Mon, 30 Nov 2020 02:28 PM (IST)
    Hero Image
    खाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरी ने कहा कि हैदराबाद का नाम बदलकर भाग्यनगर

    लखनऊ, जेएनएन। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के हैदराबाद का नाम बदलने की मांग पर अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद ने भी अपनी मुहर लगा दी है। हैदराबाद में रोड शो तथा म्युनिसिपिल चुनाव के प्रचार में जनसभा में सीएम योगी आदित्यनाथ ने हैदराबाद का नाम भाग्यनगर रखने का प्रस्ताव दिया है। मुख्यमंत्री के प्रस्ताव पर अखाड़ा परिषद ने भी अपनी मुहर लगा दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीएम योगी आदित्यनाथ के हैदराबाद का नाम भाग्यनगर करने के प्रस्ताव का साधु-संतों की सबसे बड़ी संस्था अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद ने समर्थन किया है। अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरी ने कहा कि हैदराबाद का नाम बदलकर भाग्यनगर हो जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि देश पर मुसलमानों ने कई वर्षों तक राज किया। इस दौरान शहरों के नामों का इस्लामीकरण किया। इसके साथ ही एआईएमआईएम सांसद असदुद्दीन ओवैसी के नाम बदलने के बयान पर आपत्ति जताने पर महंत नरेंद्र गिरी ने कहा कि हमको हैदराबाद का नाम बदलना है, ओवैसी नहीं।

    उन्होंने कहा कि हैदराबाद का नाम भाग्यनगर होने से लोगों के साथ ओवैसी का भी भाग्य बदलेगा। 28 नवंबर को तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा कि फैजाबाद का नाम अयोध्या और इलाहाबाद का नाम जब प्रयागराज हो सकता है तो फिर हैदराबाद का नाम भाग्यनगर क्यों नहीं हो सकता है। वहां पर सीएम योगी के रोड शो के दौरान 'आया आया शेर आया'। राम लक्ष्मण जानकी, जय बोलो हनुमान की, योगी-योगी, जय श्री राम, भारत माता की जय और वंदे मातरम के गगनभेदी नारे लगे थे।