Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    BSP Meeting : आकाश आनंद की बसपा में वापसी, सर्वसम्मति से बनाया गया मुख्य नेशनल कोऑर्डिनेटर

    Updated: Sun, 18 May 2025 09:57 PM (IST)

    Mayawati appoints nephew Akash Anand Chief National Coordinator of BSP बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती ने सोशल मीडिया पर कहा कि उन्हें उम्मीद है कि आकाश पार्टी को मजबूत बनाने में सहयोग करेंगे और हर तरह की सावधानी बरतेंगे। उन्हें पार्टी के आगे के कार्यक्रमों की भी जिम्मेदारी सौंपी गई है।

    Hero Image
    बसपा की अध्यक्ष मायावती के साथ बैठक में जाते आकाश आनंद

    डिजिटल डेस्क, जागरण, लखनऊ : बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती की भतीजे आकाश आनंद से नाराजगी दूर हाे गई है। आकाश आनंद के मायावती के साथ शनिवार काे पार्टी की बैठक में शामिल होने के बाद से ही कयास लगाए जा रहे थे कि जल्द ही उनकाे बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती है। रविवार काे नई दिल्ली में बसपा की राष्ट्रीय बैठक में पार्टी के दिग्गजाें के बीच सभी की सहमति से मायावती ने आकाश आनंद काे सियासी डोर थामने का फिर मौका दिया है। माना जाता है कि आकाश काे बिहार विधानसभा चुनाव में प्रचार की भी जिम्मेदारी दी जाएगी। पार्टी की बैठक में यही सबसे महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मायावती ने आकाश को फिर से पार्टी का मुख्य राष्ट्रीय कोर्डिनटर नियुक्त करने के साथ पार्टी में नंबर दो की हैसियत भी तय कर दी। आकाश को इस बैठक में साफ नसीहत भी दे दी कि इसके लिए पार्टी प्रमुख की लाइन पर ही चलना होगा और अब की बार ससुराल पक्ष के प्रभाव में आने की गलती वे नहीं दोहराएंगे। उम्मीद है इस बार आकाश पार्टी और मूवमेंट के हित में हर प्रकार की सावधानी बरतते हुए पार्टी को मजबूत बनाने में अपना सराहनीय योगदान देंगे। मायावती ने सोशल मीडिया पर कहा कि उन्हें उम्मीद है कि आकाश पार्टी को मजबूत बनाने में सहयोग करेंगे और हर तरह की सावधानी बरतेंगे। उन्हें पार्टी के आगे के कार्यक्रमों की भी जिम्मेदारी सौंपी गई है।

    राष्ट्रीय बैठक के बड़े फैसले

    बैठक में मायावती ने फैसला किया कि बिहार में बसपा अकेले पूरी तैयारी के साथ चुनाव लड़ेगी। आपरेशन सिंदूर के तहत सेना की पाकिस्तान के खिलाफ की गई कार्रवाई को गौरवपूर्ण बताते हुए सराहना की गई। वहीं विदेश सचिव के बाद सेना की अधिकारी कर्नल सोफिया कुरैशी के खिलाफ मध्य प्रदेश सरकार के मंत्री की अभद्र टिप्पणियों की निंदा करते हुए कहा गया कि ऐसे मंत्रियों के खिलाफ भाजपा की ओर से कार्रवाई किए जाने का पूरे देश को इंतजार है। इसके साथ ही तथागत गौतमबुद्ध व बाबासाहेब डा. भीमराव आंबेडकर आदि की प्रतिमा का अनादर कर समाज में द्वेष व वैमनस्य फैलाने वाली घटनाओं को रोकने के लिए राज्य सरकारों से सख्ती बरतने को कहा। मायावती ने यह भी कहा कि देश में पार्टी के कार्यक्रमों में व्यवस्था तथा अनुशासन आदि के लिए पार्टी के वर्दीधारी बहुजन वालंटियर फोर्स (बीवीएफ) को पहले की ही तरह संगठित कर इस्तेमाल किया जाना चाहिए।