Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऊर्जा मंत्री ने दी सफाई, कहा- मेरी बातों का गलत मतलब निकाला, अधिकारियों की मीटिंग के दौरान की थी विशेष टिप्पणी

    Updated: Mon, 28 Jul 2025 08:04 AM (IST)

    ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने जाति विशेष की कहावत को लेकर उठे विवाद पर सफाई दी है। उन्होंने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर कहा कि उनके बयान को गलत समझा गया। शर्मा ने स्पष्ट किया कि उन्होंने बिजली सेवा को बेहतर बनाने के संदर्भ में बनिया की दुकान शब्द का प्रयोग किया था जिसका उद्देश्य किसी वर्ग विशेष को ठेस पहुंचाना नहीं था।

    Hero Image
    ऊर्जा मंत्री ने दी सफाई, कहा-मेरी बातों का गलत मतलब निकाला

    राज्य ब्यूरो, लखनऊ। ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने पिछले दिनों विभागीय बैठक के दौरान जाति विशेष की कहावत को लेकर चल रहे विवाद पर एक बार फिर सफाई दी है। 

    उन्होंने सोशल मीडिया हैंडल फेसबुक और एक्स पर अपने बयान का वीडियो पोस्ट किया है। साथ ही लिखा है कि मेरा वीडियो ध्यान से सुन लिया जाए, जो सोचा जा रहा है वो मैंने कहा ही नहीं है और न ही ऐसा कहने की मंशा थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने रविवार को अपनी सफाई में लिखा है कि चार दिन पहले 23 जुलाई को बिजली विभाग के अधिकारियों की बैठक में बिजली सेवा को बेहतर, सामान्य और गरीब व्यक्ति के प्रति संवेदनशील बनाने के इरादे से अन्य बातों के साथ हमने कहा था कि ‘हम एक पब्लिक यूटिलिटी चला रहे हैं! पब्लिक सर्विस चला रहे हैं। हम कोई बनिया की दुकान नहीं चला रहे हैं कि पैसा नहीं दिया तो सामान नहीं मिलेगा। सामान देना पड़ेगा। 

    उन्होंने लिखा है कि कुछ लोगों के द्वारा इसका गलत मतलब यूं सोचकर निकाला जा रहा है कि हमने कहा था कि ‘हम कोई बनिया की दुकान नहीं चला रहे कि पैसा दे दिया और सामान नहीं मिलेगा। इसे बनिया/वैश्य वर्ग की ईमानदारी से जोड़ा जा रहा है।

    ऊर्जा मंत्री ने लिखा है कि ‘फिर भी मैंने अगले दिन 24 जुलाई को दिन में खुले मंच से और भी स्पष्ट कर दिया कि बनिया का अर्थ किसी वर्ग विशेष से नहीं है। यह मात्र पब्लिक सर्विस-पब्लिक यूटिलिटी और कमर्शियल या बिज़नेस प्रतिष्ठान में फर्क बताने के लिए कहा है। 24 जुलाई की रात को ही हमने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से भी ये सारी बातें लिखकर विस्तार से स्पष्ट कर दिया था।