Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीतापुर : एयरटेल कर्मी से मारपीट कर छीन ले गए 14 लाख की मशीन, खंगाली जा रही है सीसी फुटेज

    By Anurag GuptaEdited By:
    Updated: Tue, 13 Oct 2020 02:55 PM (IST)

    सीतापुर के थाना पिसावां क्षेत्र में मंगलवार की सुबह दिनदहाड़े बदमाश निजी क्षेत्र की संचार कंपनी के कर्मी से मारपीट कर 14 लाख रुपये कीमत की मशीन छीन ले गए। पुलिस सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है पुलिस के मुताबिक घटना संदिग्ध है।

    सीतापुर में एयरटेल कर्मी के साथ हुई लूट, मारपीट कर 14 लाख रुपये की मशीन लूटी गई।

    सीतापुर, जेएनएन। थाना पिसावां क्षेत्र में मंगलवार की सुबह दिनदहाड़े बदमाश निजी क्षेत्र की संचार कंपनी के कर्मी से मारपीट कर 14 लाख रुपये कीमत की मशीन छीन ले गए। सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे।

    एयरटेल कर्मचारी कई दिनों से क्षेत्र में केबिल बिछा रहे हैं। यह लोग राष्ट्रीय माध्यमिक विद्यालय परिसर में अपना कार्गो ट्रक खड़ा करते हैं। यहीं पर केबल व अन्य सामान भी रखा है। मंगलवार की सुबह कंपनी के 11 मजदूर पिसावां-गोपामऊ मार्ग पर केबल बिछा रहे थे। कार्गो ट्रक विद्यालय परिसर में खड़ा था। वहीं पर भंडारी बिहार के पश्चिमी चंपारण जिले के थाना लोकरिया के गांव सिधांव निवासी संतन काजी मजदूरों के लिए खाना बना रहा था। संतन काजी के अनुसार सुबह नौ बजे पांच लोग अचानक पहुंचे और कार्गो में बने बाक्स का ताला तोड़ने लगे। उसने विरोध किया तो मारपीट की। बदमाश बाक्स का ताला तोड़कर डीजी ट्रैकर मशीन निकाल ले गए। बदमाशों के जाने के बाद संतन ने मजदूरों को घटना से अवगत कराया। सूचना पर सीओ एमपी सिंह, थानाध्यक्ष कुंवर बहादुर सिंह मौके पर पहुंचे। राष्ट्रीय माध्यमिक विद्यालय के पास दुकानों पर लगे सीसीटीवी के फुटेज की जांच शुरू की। सीओ एमपी सिंह ने बताया कि घटना संदिग्ध लग रही है। सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रहे हैं। जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    14 लाख कीमत है मशीन की

    मेट प्रदीप कुमार ने बताया कि डीजी ट्रैकर मशीन 14 लाख रुपये कीमत की है। यह जमीन के अंदर पाइप में केबल डालने के बाद दूरी बताती है। केबल बिछाने में इसका अहम रोल होता है।