Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हवाई सफर करने वालों के लिए बड़ी खबर; एयर इंडिया की लखनऊ-बेंगलुरु उड़ान निरस्त, सीनियर क्रू स्टॉफ अचानक छुट्टी पर

    Updated: Wed, 08 May 2024 12:54 PM (IST)

    सीनियर क्रू स्टाफ के अचानक छुट्टी पर जाने से हवाइ यात्रा करने वालों पर भारी मुसीबत आ रही है। पूरे देश में एयर इंडिया के सीनियर क्रू स्टाफ के छुट्टी पर जाने का असर लखनऊ पर भी देखने को मिला है। एयर इंडिया के दो विमान चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से जाने वाले अचानक निरस्त कर दिए गए हैं।

    Hero Image
    एयर इंडिया की लखनऊ बेंगलुरु उड़ान निरस्त

    जागरण संवाददाता, लखनऊ। अगर आप हवाई सफर करते हैं तो ये आपके काम की खबर है। देश भर में एयर इंडिया के सीनियर क्रू स्टाफ के अचानक छुट्टी पर चले जाने का असर लखनऊ पर भी पड़ रहा है। चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के एयर इंडिया के दो विमान अचानक निरस्त हो गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एयर इंडिया की बेंगलुरु लखनऊ उड़ान आईएक्स 2472 को निरस्त कर दिया गया है। इसके अलावा आईएक्स 1428 लखनऊ बेंगलुरु उड़ान भी निरस्त हो गई है। वहीं, दूसरी ओर इंडिगो की 6ई 5081 दिल्ली लखनऊ और 6ई 453 हैदराबाद लखनऊ उड़ान भी निरस्त है। 

    Read Also: Fake Water Bottles: ब्रांडेड की जगह नल का पानी बेच रहे थे, गंगा सतलज एक्सप्रेस की पैंट्री कार में पकड़ी नकली वॉटर बोतल