Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    AIMIM के बयान पर सियासी घमासान, शौकत अली के बयान पर इमरान मसूद का पलटवार; बोले- '18 के 18 रह जाएंगे'

    Updated: Fri, 24 Oct 2025 03:25 PM (IST)

    बिहार विधानसभा चुनाव में सीट बंटवारे को लेकर सियासी घमासान जारी है। AIMIM नेता शौकत अली ने तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार बनाने पर निशाना साधा। उन्होंने जातिगत समीकरणों का हवाला देते हुए टिप्पणी की। कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने शौकत अली के बयान पर पलटवार करते हुए उनकी सोच को गलत बताया और कहा कि इसी सोच के कारण वो हमेशा पीछे रह जाएंगे।

    Hero Image

    शौकत अली के बयान पर इमरान मसूद का पलटवार।

    डिजिटल डेस्क, लखनऊ। बिहार में विधानसभा चुनाव के बीच सीट बटवारे को लेकर सियासी घमासान शुरू हो गया है। इस दौरान कई पार्टी नेताओं की बीच आरोप का दौरा भी शुरू हो गया है। वहीं, जेडीयू की तरफ से तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री और मुकेश साहनी को उपमुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार बनाए जाने पर यूपी के AIMIM के प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली ने निशाना साधा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि 2% वाला उपमुख्यमंत्री, 13% वाला मुख्यमंत्री, 18% वाला दरी बिछावन मंत्री, जब हम कुछ कहेंगे तो बोलेंगे अब्दुल तू चुप बैठ वरना बीजेपी आजाएगी।

     2% वाला उपमुख्यमंत्री 13%वाला मुख्यमन्त्री 18%वाला दरी बिछावन मन्त्री,जब हम कुछ कहेंगे तो बोलेंगे अब्दुल तू चुप बैठ वरना बीजेपी आजायेगी। pic.twitter.com/WdGQL19Afz

    — Shaukat Ali (@imshaukatali) October 23, 2025

    शौकत अली के बयान पर कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने पलटवार करते हुए कहा कि मैं उनके बारे में क्या कहूं। यह उनकी सोच है। उनकी इसी सोच की वजह से वो 18 के 18 रह जाएंगे।

    यह भी पढ़ें- सीएम योगी के 'मिशन कर्मयोगी' का दिखा असर, 3900 कर्मचारियों ने पूरे किए 21150 डिजिटल कोर्स