Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP News: यूपी में आधी कीमत पर म‍िल रहे कृषि यंत्र, ऑनलाइन करना होगा आवेदन; ये है लास्‍ट डेट

    By Anand MishraEdited By: Vinay Saxena
    Updated: Tue, 12 Dec 2023 08:56 PM (IST)

    कृषि उपकरणों के लिए व्यक्तिगत किसान को 50 प्रतिशत और एफपीओ को 80 प्रतिशत तक अनुदान दिया जा रहा है। कृषि यंत्रों के लिए लाभार्थी चयन की प्रक्रिया पहले आओ-पहले पाओ की जगह अब ई-लाटरी के माध्यम से की जाएगी। 10 हजार से अधिक के अनुदान वाले कृषि यंत्र कृषि रक्षा उपकरण कस्टम हायरिंग सेंटर व अन्य उपकरणों के लिए आवेदन की प्रक्रिया 30 नवंबर से जारी है।

    Hero Image
    उपकरणों के लिए आवेदन की प्रक्रिया 30 नवंबर से है जारी।

    राज्य ब्यूरो, लखनऊ। कृषि यंत्रों पर अनुदान के लिए किसान व कृषि उत्पादक संगठन (एफपीओ) 14 दिसंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। कृषि उपकरणों के लिए व्यक्तिगत किसान को 50 प्रतिशत और एफपीओ को 80 प्रतिशत तक अनुदान दिया जा रहा है। कृषि यंत्रों के लिए लाभार्थी चयन की प्रक्रिया, पहले आओ-पहले पाओ की जगह अब ई-लाटरी के माध्यम से की जाएगी। 10 हजार से अधिक के अनुदान वाले कृषि यंत्र, कृषि रक्षा उपकरण, कस्टम हायरिंग सेंटर व अन्य उपकरणों के लिए आवेदन की प्रक्रिया 30 नवंबर से जारी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    किसान विभागीय दर्शन पोर्टल (www.agriculturs.up.gov.in) पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ई-लॉटरी व्यवस्था के तहत तय लक्ष्य के अनुरूप चयनित लाभार्थियों की संख्या के अलावा 50 प्रतिशत तक प्रतीक्षा सूची भी तैयार की जाएगी। लक्ष्य की पूर्ति न होने की दशा में प्रतीक्षा सूची के क्रम में लाभार्थी का चयन किया जाएगा। बुकिंग की सूची के आधार पर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में गठित जिला स्तरीय कार्यकारी समिति के समक्ष विभागीय पोर्टल पर ई-लॉटरी के माध्यम से ब्लाकवार लाभार्थी का चयन किया जाएगा।

    इन कृषि यंत्रों पर मिलेगा अनुदान

    लेजर लैंड लेवलर, पोस्ट होल डीगर, पोटैटो प्लांटर, पोटैटो डीगर, शुगर केन कटर प्लांटर, शुगर केन थ्रेस कटर, शुगर केन रेटून, हैरो, कल्टीवेटर, पावर स्प्रेयर, मल्टीक्राप थ्रेसर, पावर चैफ कटर, स्ट्रा रीपर, ब्रस कटर, मिनी राइस मिल, मिनी दाल मिल, मिलेट मिल, सोलर ड्रायर, आयल मिल विद फिल्टर प्रेस, पैकिंग मशीन, रोटावेटर, ट्रैक्टर माउंटेड स्प्रेयर, ब्रिकेट मेकिंग मशीन, यूरिया डीप प्लेसमेंट एप्लीकेटर, सेल्फ प्रोपेल्ड यंत्र, पावर टीलर, पावर वीडर, कम्बाइन हार्वेस्टर विद सुपर एसएमएस, राइस ट्रांसप्लांटर, जीरो टिल मल्टीक्राप प्लांटर, मेज सेलर, हैप्पी सीडर, रीपर कम बाइंडर, सामुदायिक श्रेसिंग फ्लोर, छोटा गोदाम, कस्टम हायरिंग सेंटर, हाईटेक हब फार कस्टम हायरिंग आदि पर अनुदान का लाभ मिलेगा।

    यह भी पढ़ें: यूपी विधान परिषद में खाली हो रही MLC की 13 सीटें, इस पार्टी के सहयोग से सपा को मिलेगा नेता प्रतिपक्ष का पद; जानिए वजह

    यह भी पढ़ें: Article 370: 'एक भारत-श्रेष्ठ भारत' की भावना को मजबूती प्रदान करने वाला है फैसला, CM योगी ने SC के निर्णय को बताया अभिनंदनीय

    comedy show banner
    comedy show banner