Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Indian Railway News: आज लखनऊ से कानपुर के बीच निरस्त रहेगी आगरा इंटरसिटी, कुछ ट्रेनों के बदले रूट

    By NISHANT KUMAR YADAVEdited By: Vivek Shukla
    Updated: Wed, 25 Jun 2025 07:14 AM (IST)

    पुणे से मंगलवार को रवाना हुई 12103 पुणे-लखनऊ जंक्शन एक्सप्रेस कानपुर सेंट्रल से छह घंटे की देरी से चलेगी। इसी तरह बरौनी-ग्वालियर एक्सप्रेस बाराबंकी से 60 मिनट विलंब से चलेगी। 

    Hero Image

    तस्वीर का इस्तेमाल प्रतीकात्मक प्रस्तुतीकरण के लिए किया गया है। जागरण

    जागरण संवाददाता, लखनऊ। रेलवे कानपुर पुल बायां किनारा-मगरवारा स्टेशनों के मध्य पुल संख्या-109 और सोनिक स्टेशन यार्ड स्थित पुल संख्या-77 पर गर्डर लगाने के लिए बुधवार को ब्लाक लेगा। इस कारण कई ट्रेनें बुधवार को बीच रास्ते निरस्त होंगी, वहीं, कुछ ट्रेनें बदले रूट से चलेंगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ट्रेन 12179 लखनऊ जंक्शन-आगरा फोर्ट इंटरसिटी बुधवार को लखनऊ जंक्शन व कानपुर के बीच निरस्त रहेगी। यह ट्रेन कानपुर से ही आगरा फोर्ट रवाना होगी। इसी तरह ट्रेन 12180 आगरा फोर्ट-लखनऊ जंक्शन इंटरसिटी एक्सप्रेस कानपुर पहुंचकर अपनी यात्रा समाप्त करेगी।

    बुधवार को नई दिल्ली से लखनऊ जंक्शन आने वाली शताब्दी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग गाजियाबाद-मुरादाबाद होकर आएगी। ट्रेन 15066 पनवेल-गोरखपुर एक्सप्रेस लखनऊ न आकर परिवर्तित मार्ग कानपुर सेंट्रल-प्रयागराज जंक्शन-फफामऊ-मां बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़ जंक्शन-सुलतानपुर-अयोध्या कैंट-अयोध्या धाम-मनकापुर-गोंडा के रास्ते चलेगी।

    पुणे से मंगलवार को रवाना हुई 12103 पुणे-लखनऊ जंक्शन एक्सप्रेस कानपुर सेंट्रल से छह घंटे की देरी से चलेगी। इसी तरह बरौनी-ग्वालियर एक्सप्रेस बाराबंकी से 60 मिनट विलंब से चलेगी। 12589 गोरखपुर-चर्लपल्ली एक्सप्रेस बाराबंकी से 30 मिनट देरी से चलेगी।

    गोमतीनगर नहीं आएगी स्पेशल

    गोंडा-बाराबंकी रेलखंड पर तीसरी लाइन निर्माण के कारण रेलवे ब्लाक लेगा। इस कारण 30 जून को सर एम विश्वेश्वरैय्या टर्मिनल बेंगलुरु से प्रस्थान करने वाली 06529 गोमतीनगर स्पेशल बनारस में यात्रा समाप्त करेगी। इस कारण 06530 गोमतीनगर-सर एम विश्वेश्वरैय्या टर्मिनल बेंगलुरु स्पेशल बनारस से चलाई जाएगी।

    बांद्रा टर्मिनस से 28 जून से दो जुलाई तक प्रस्थान करने वाली 19037 अवध एक्सप्रेस, बरौनी से 30 जून से चार जुलाई तक चलने वाली 19038 अवध एक्सप्रेस, 30 जून से चार जुलाई तक 15082 गोमती नगर-गोरखपुर एक्सप्रेस और 15081 गोरखपुर-गोमती नगर एक्सप्रेस, 30 जून से चार जुलाई तक 15203 बरौनी-लखनऊ जंक्शन एक्सप्रेस, 30 जून से चार जुलाई तक 15204 लखनऊ जंक्शन-बरौनी एक्सप्रेस, चार जुलाई को 11079 एलटीटी-गोरखपुर एक्सप्रेस करनैलगंज एवं जरवल रोड स्टेशनों पर नहीं रुकेगी। 30 जून से चार जुलाई तक 15031/15032 गोरखपुर-लखनऊ जंक्शन एक्सप्रेस का ठहराव जरवल रोड पर नहीं होगा।