Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP News: योगी आदित्यनाथ कैबिनेट की बैठक के बाद अब दीपोत्सव में भी नहीं पहुंचे उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य

    By Jagran NewsEdited By: Prabhapunj Mishra
    Updated: Sun, 12 Nov 2023 09:35 AM (IST)

    अयोध्‍या में पहली बार हुई कैब‍िनेट की बैठक में उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के शाम‍िल न होने पर कई सवाल खड़े हुए। ऐसे में बताया गया क‍ि उन्‍हें एमपी चुनाव की ज‍िम्‍मेदारी दी गई है। इसके बाद लखनऊ में होते हुए भी जब मौर्य अयोध्‍या में हुए भव्‍य दीपोत्‍सव में नहीं पहुंचे तो सोशल मीड‍िया पर तरह तरह की चर्चाएं शुरु हो गईं।

    Hero Image
    दीपोत्सव में भी नहीं पहुंचे उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य

    राब्यू, लखनऊ। उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य अयोध्या में शनिवार को आयोजित भव्य दीपोत्सव में नहीं पहुंचे। मौर्य नौ नवंबर को पहली बार अयोध्या में हुई योगी आदित्यनाथ कैबिनेट की बैठक में भी शामिल नहीं हुए थे। केशव प्रसाद मौर्य वैसे तो इन दिनों मध्य प्रदेश के विधानसभा चुनाव में व्यस्त हैं, लेकिन शनिवार को लखनऊ में ही थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लखनऊ में होने के बावजूद मौर्य दीपोत्सव कार्यक्रम में शामिल होने अयोध्या नहीं गए। नौ नवंबर को अयोध्या में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में भी मौर्य उपस्थित नहीं रहे। तब बताया गया था कि भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व ने मौर्य की मध्य प्रदेश में चुनावी सभाएं लगा रखी हैं।

    शनिवार को चुनावी व्यस्तता न होने के बावजूद मौर्य के अयोध्या न जाने से इंटरनेट मीडिया पर तमाम तरह की चर्चाएं शुरू हो गई हैं। गौर करने की बात यह है कि लखनऊ में होने पर भी मौर्य 31 अक्टूबर की कैबिनेट की बैठक में भी शामिल नहीं हुए थे।

    उसी दिन मुख्यमंत्री ने लोकभवन में मंत्रिमंडल के सहयोगियों के साथ अभिनेत्री कंगना रनौत की फिल्म तेजस देखी, लेकिन उसमें भी मौर्य दिखाई नहीं दिए। उस दिन लखनऊ में आयोजित दूसरे कार्यक्रमों में मौर्य शामिल हुए थे।

    यह भी पढ़ें: खाकी फिर हुई शर्मशार! बंधक बनाकर लूट मामले में पुलिस ने बदलवाई तहरीर, सीएम के निर्देश पर अफसरों ने साधी चुप्पी

    यह भी पढ़ें: अतीक ने ही लखनऊ में महिला के नाम बनाई थी बेनामी संपत्ति, गुर्गे खालिद की पत्नी के नाम पर था अपार्टमेंट

    comedy show banner
    comedy show banner