Roads In UP: सीएम योगी के सख्त निर्देशों के बाद गड्ढा मुक्त सड़कों का नगर आयुक्तों को देना होगा प्रमाण
सीएम योगी ने निर्देश दिए हैं कि 15 नवंबर तक यूपी की सड़कें गड्ढा मुक्त हो जाएं अब इस तारीख को बढ़ा कर 30 नवंबर कर दिया गया है। यूपी में सड़कों का बुरा हाल है। सड़कें गड्ढा मुक्त हो गई हैं इसके लिए नगर आयुक्तों को प्रमाण देना होगा।

लखनऊ, राज्य ब्यूरो। Roads In UP प्रदेश के सभी नगर आयुक्तों को गड्ढा मुक्ति अभियान की सीधी जवाबदेही से जोड़ा गया है। गड्ढा मुक्ति अभियान में पारदर्शिता लाने के लिए नगर आयुक्तों को न सिर्फ सड़कों की लगातार निगरानी करनी होगी बल्कि उन्हें इस बाबत प्रमाणपत्र भी देना होगा कि रोड पर एक भी गड्ढा नहीं है। स्थानीय निकाय की निदेशक नेहा शर्मा की ओर से इस संबंध में सभी नगर आयुक्तों को पत्र जारी किया गया है। स्पष्ट कहा गया है कि नगर निकायों में 30 नवंबर तक गड्ढा मुक्ति अभियान को युद्धस्तर पर चलाएं, रोड पर एक भी गड्ढा न दिखे।
गड्ढा मुक्त सड़कों के वीडियो का यूट्यूब लिंक भी करना होगा अपलोड
अभियान खत्म होने के बाद कमेटी बनाकर कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया जाए और साक्ष्य के रूप में विभाग के यूट्यूब लिंक पर इसे अपलोड भी किया जाए। नगर आयुक्तों से कहा गया है कि वे एक टीम गठित कर गड्ढा मुक्त रोड का स्थलीय निरीक्षण कराएं। स्थलीय निरीक्षण के बाद गड्ढा मुक्त रोड का विवरण विभाग के गूगल लिंक पर शेयर किया जाए, जबकि गड्ढा मुक्त रोड से जुड़े आशय का एक प्रमाण पत्र भी विभाग को ईमेल के माध्यम से भेज जाए। ईमेल का प्रारूप क्या होगा, ये भी आदेश के साथ संलग्न किया गया है।
युद्धस्तर पर कार्य करते हुए अभियान को सफल बनाने के निर्देश
प्रमाण पत्र में नगर आयुक्त या अधिशासी अधिकारी को बताना होगा कि उनके नगर निकाय में कुल कितनी सड़क हैं और उनकी लंबाई क्या है। कितनी सड़कों का पैच वर्क कराया गया है। साथ ही घोषित करना होगा कि निर्धारित तिथि के बाद उनके नगर निकाय में किसी भी सड़क पर गड्ढा नहीं है। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर पूरे प्रदेश में गड्ढा मुक्ति अभियान चलाया जा रहा है। पहले इसकी समय सीमा 15 नवंबर तय की गई थी जिसे बढ़ाकर अब 30 नवंबर कर दिया गया है। मुख्य सचिव ने भी हाल ही में नगर विकास को निर्धारित समय सीमा में युद्धस्तर पर कार्य करते हुए अभियान को सफल बनाने के निर्देश दिए थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।