UP News: राम मंदीर के बाद होगी यूपी Global Investors Summit आयोजित, फरवरी में ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी करेगी Yogi सरकार
अयोध्या में 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा समारोह के बाद योगी सरकार यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में प्राप्त निवेश प्रस्तावों को जमीन पर उतारने के लिए फरवरी में लखनऊ में ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी के आयोजन की तैयारी कर रही है। इस सेरेमनी के जरिये 10 लाख करोड़ रुपये से अधिक की निवेश परियोजनाओं को धरातल पर उतारा जाएगा और इसके आयोजन की तारीख जल्द घोषित की जाएगी।

राज्य ब्यूरो, लखनऊ। Global Investors Summit Will Be Held In UP: अयोध्या में 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा समारोह के बाद योगी सरकार यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (Global Invetor Summit) में प्राप्त निवेश प्रस्तावों को जमीन पर उतारने के लिए फरवरी में लखनऊ में ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी के आयोजन की तैयारी कर रही है।
निवेश परियोजनाओं के शिलान्यास के इस मेगा शो में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के अलावा देश-दुनिया के दिग्गज उद्योगपतियों को आमंत्रित किया जाएगा। ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी के जरिये 10 लाख करोड़ रुपये से अधिक की निवेश परियोजनाओं को धरातल पर उतारने की तैयारी है और इसके आयोजन की तारीख जल्द घोषित की जाएगी।
फिलहाल प्राण प्रतिष्ठा समारोह की तैयारी में व्यस्त है योगी सरकार
योगी सरकार फिलहाल अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा समारोह की तैयारियों में व्यस्त है, लेकिन वह बहुप्रतीक्षित ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी की तैयारियों में भी लगी है। फरवरी में विधानमंडल का बजट सत्र होगा, जबकि मार्च और अप्रैल में लोकसभा चुनाव होंगे।
योगी सरकार लोकसभा चुनाव से पहले ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी के जरिये उद्योग जगत में उप्र का लोहा मनवा कर इसके माध्यम से भी बड़ा सियासी संदेश देना चाहती है। इन्वेस्ट यूपी ने ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी के आयोजन के लिए इवेंट मैनेजमेंट कंपनी के चयन की खातिर टेंडर आमंत्रित किए हैं।
ड्रोन शो का भी होगा आयोजन
इसी माह इवेंट मैनेजमेंट कंपनी का चयन हो जाएगा और ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी की तारीख घोषित होते ही अतिथियों और दिग्गज उद्योगपतियों को इसमें आमंत्रित किया जाएगा। इस आयोजन का मुख्य कार्यक्रम इ़ंदिरा गांधी प्रतिष्ठान के ज्यूपिटर हॉल में प्रस्तावित है।
ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में प्रदर्शनी भी आयोजित होगी, जिसके लिए 3000 वर्ग फीट क्षेत्र में जर्मन हैंगर स्थापित किया जाएगा। आयोजन के दौरान ड्रोन शो भी होगा। विशिष्ट अतिथियों के लिए गोल्फ कार्ट का भी इंतजाम होगा।
ये भी पढे़ं- सीएम शिंदे के बेटे ने राम मंदिर के लिए दान किए 11 करोड़ रुपये, पूजन सामग्री के साथ आई ये खास चीजें
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।