Move to Jagran APP

रायबरेली हादसाः 26 घंटे बाद रेलवे ट्रैक हुआ बहाल, आज भी निरस्त रहेंगी कई ट्रेनें देखें सूची

रेलवे अफसरों के अनुसार गुरूवार सुबह 8:20 बजे मालगाड़ी गुजारकर लाइन शुरू की गई । अभी बाकी दो लाइन शाम पांच बजे तक चालू होगी।

By Ashish MishraEdited By: Published: Thu, 11 Oct 2018 09:37 AM (IST)Updated: Thu, 11 Oct 2018 11:54 AM (IST)
रायबरेली हादसाः 26 घंटे बाद रेलवे ट्रैक हुआ बहाल, आज भी निरस्त रहेंगी कई ट्रेनें देखें सूची
रायबरेली हादसाः 26 घंटे बाद रेलवे ट्रैक हुआ बहाल, आज भी निरस्त रहेंगी कई ट्रेनें देखें सूची

लखनऊ (जेएनएन)। रायबरेली के हरचंदपुर के पास बुधबार सुबह हुई ट्रेन दुर्घटना के बाद रेलवे ट्रैक की एक लाइन नंबर तीन को बहाल कर दिया गया है। पूरी तरह से रूट सही होने तक बिना सिग्नल के 10 से 20 किलोमीटर की गति से ट्रेन गुजारी जायेंगी। रेलवे अफसरों के अनुसार गुरूवार सुबह 8:20 बजे मालगाड़ी गुजारकर लाइन शुरू की गई । उसके बाद नौचंदी एक्सप्रेस 14512 डाउन निकाली गई थोड़ी ही देर में 14204 इंटरसिटी वाराणसी को रवाना किया गया कुछ ही समय पर पश्चात 14369 त्रिवेणी एक्सप्रेस और फिर 14219 इंटरसिटी एक्सप्रेस को निकाला गया। अभी बाकी दो लाइन शाम पांच बजे तक चालू होगी। इस बीच कई ट्रेने बदले हुये मार्गों से चलेंगी। बताते चलें कि रेल प्रशासन ने हरचंदपुर दुर्घटना के मामले में इलेक्ट्रिकल सिग्नल मेंटेनर (ईएसएम) व सिग्नल इंस्पेक्टर (एसआई) को सस्पेंड कर दिया है। 

loksabha election banner

अाज भी निरस्त रहेंगी कई ट्रेनें
न्यू फरक्का एक्सप्रेस हादसे का असर लखनऊ-प्रतापगढ़ रेलखंड सहित कई रूट की ट्रेनों पर पड़ा। रेलवे ने गंगा गोमती एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनें निरस्त कर दीं। कुछ ट्रेनों के रास्ते बदल दिए गए।

ट्रेन 14219/20 वाराणसी लखनऊ इंटरसिटी को रायबरेली से लखनऊ के बीच निरस्त कर दिया गया। इसी तरह ट्रेन 14215 इलाहाबाद लखनऊ गंगा गोमती एक्सप्रेस को ऊंचाहार-उन्नाव होकर लखनऊ भेजा गया। लखनऊ इलाहाबाद गंगा गोमती एक्सप्रेस रद हो गई। ट्रेन 14209/10 लखनऊ प्रयाग इंटरसिटी, 14124 कानपुर-प्रतापगढ़ इंटरसिटी को निरस्त कर दिया गया। ट्रेन 54255/56 लखनऊ वाराणसी पैसेंजर, 14308 बरेली-प्रयाग एक्सप्रेस भी रवाना नहीं हो सकी।

आज निरस्त रहेंगी ये ट्रेनें

  • 14123 प्रतापगढ़-कानपुर इंटरसिटी
  • 14215 इलाहाबाद-लखनऊ गंगा गोमती
  • 14307 प्रयाग-बरेली एक्सप्रेस

 आज इनका बदलेगा रास्ता

  • 14116 हरिद्वार-इलाहाबाद एक्सप्रेस सुलतानपुर-प्रतापगढ़ होकर
  • 22408 आनंद विहार-वाराणसी गरीब रथ सुलतानपुर-जफराबाद के रास्ते14866 मरुधर एक्सप्रेस सुलतानपुर-जफराबाद होकर
  • 12174 प्रतापगढ़-एलटीटी एक्सप्रेस प्रतापगढ़-सुलतानपुर के रास्ते

बदले मार्ग से चलीं ये ट्रेनें

  • 14123 प्रतापगढ़-कानपुर इंटरसिटी रायबरेली-डलमऊ होकर कानपुर गई
  • 14512 नौचंदी एक्सप्रेस सुलतानपुर-प्रतापगढ़ के रास्ते इलाहाबाद
  • 14208 पद्मावती एक्सप्रेस सुलतानपुर होकर प्रतापगढ़14266 जनता एक्सप्रेस सुलतानपुर-जफराबाद होकर वाराणसी
  • 12183 भोपाल प्रतापगढ़ एक्सप्रेस सुलतानपुर पहुंचकर निरस्त
  • -12184 प्रतापगढ़-भोपाल एक्सप्रेस सुलतानपुर से लखनऊ रवाना
  • 14369 त्रिवेणी एक्सप्रेस डलमऊ-उन्नाव-लखनऊ होकर रवाना
  • 13006 पंजाब मेल सुलतानपुर-जफराबाद होकर
  • 14265 जनता एक्सप्रेस सुलतानपुर होकर लखनऊ तक
  • 14215 गंगा गोमती एक्सप्रेस ऊंचाहार-डलमऊ-उन्नाव होकर लखनऊ
  • 22683 यशवंतपुर लखनऊ सुपरफास्ट प्रतागपढ़-सुलतानपुर लखनऊ
  • 14257 काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस वाराणसी सुलतानपुर लखनऊ
  • 14370 त्रिवेणी एक्सप्रेस बालामऊ-ऊंचाहार-डलमऊ-उन्नाव होकर
  • 12173 एलटीटी-प्रतापगढ़ उद्योगनगरी एक्सप्रेस लखनऊ-सुलतानपुर-चिलबिला होकर
  • 14258 काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस लखनऊ-सुलतानपुर-जफराबाद के रास्ते
  • 14511 नौचंदी एक्सप्रेस प्रतापगढ़-सुलतानपुर के रास्ते

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.