Lucknow News: अफगानी मेवों से पटा बाजार, अमेरिका व आस्ट्रेलिया के बादाम भी खास; देखें रेट
फुटकर मेवा कारोबारी अम्मार ने बताया कि मेवों की सप्लाई और खपत दोनों बहुत अच्छी है। आसपास के करीब एक दर्जन जिलों में माल की सप्लाई नवरात्र से ही शुरू हो गई थी। धनतेरस और दीपावली जैसे जैसे पास आ रहा बहुत अच्छी सेल हो रही है।
लखनऊ, जागरण संवाददाता। Dry Fruits Rate in Lucknow धनतेरस और दीवाली करीब है। ऐसे में त्योहारों के मौके पर एक बार फिर बाजार अफगानी मेवों की खुशबू से महक रहे हैं। बीते दो-तीन वर्षों से प्रभावित रहे बाजार में इस बार ग्राहकों की भीड़ से जबरदस्त रौनक है। यहियागंज थोक बाजार हो, यह मेवे की फुटकर दुकानों पर आकर्षक ड्राई फ्रूट पैक सज गए हैं। हर बार की तरह इस बार भी जनरल ड्राई फ्रूट्स में काजू, किसमिस, बादाम, छुहारा, पिस्ता, अखरोट और मखाना की खूब मांग है।
अमेरिका और आस्ट्रेलिया के बादाम गिरी
त्योहारों से पहले मेवों की बड़ी खेप से यहियागंज बाजार सज गया है। अमेरिका और आस्ट्रेलिया के बादाम गिरी से थोक और फुटकर दुकानें महकने लगी हैं। बादाम गिरी मामरा 1800 रुपये से लेकर 2200 रुपये प्रतिकिलो है। इसके अलावा उड़ीसा और कर्नाटक से काजू, महाराष्ट्र, कंधार, अफगानिस्तान व चीन के किसमिस, अफगानिस्तान का अंजीर, अफगानिस्तान व पेशावर का पिस्ता, चिली का अखरोट, बिहार का मखाना और पाकिस्तान का छुहारा आता है। मेवा कारोबारियों के अनुसार बादाम, काजू, अखरोट, किसमिस आदि के दामों में बीते वर्ष की तुलना में बहुत अंतर नहीं है।
थोक बाजार में मेवों के भाव (प्रति किलो)
- मेवा कीमत
- बादाम 600 से 1000
- काजू 700 से 1200
- किसमिस 250 से 800
- अंजीर 1200
- पिस्ता 1000 से 1400
- अखराेट 900 से 1200
- खुमानी 350 से 450
- मुनक्का 250 से 350
- चिलगोजा 1500
- अंजीर 1200
- साबुत अखरोट 600
- साबुत बादाम 1000
- बादाम गिरी मामरा 1800 से 2200
- चिलगोजा की गिरी (छिला हुआ) 5000
त्योहार के चलते बंपर सेल
- मेवों की आवक भी बहुत अच्छी है। बिक्री भी खूब हो रही है। अफगानिस्तान समेत अन्य देशों से मेवों की सप्लाई अच्छी है। त्योहार के चलते मेवों की सेल बंपर है। रिटेलर बीते वर्ष की तुलना में इस बार डबल माल आर्डर कर रहे हैं। मेवों का बाजार भाव लगभग पिछले वर्ष जैसा ही है। प्रशांत गर्ग, मेवा के थोक विक्रेता
- इस बार मेवों की बंपर उठान है। फुटकर दुकानदार से ग्राहकों ने भी अपनी क्षमता बढ़ाई है। बड़ी मात्रा में आर्डर मिले हैं। अच्छा व्यवसाय होने की इस बार उम्मीद है। -अंकित अग्रवाल, मेवा के थोक विक्रेता
- इस बार बहुत अच्छा बाजार है। फुटकर दुकानों पर मांग इस बार बढ़ी है। लोग ड्राइफ्रूट्स को उपहार के रूप में देने के ट्रेंड को अधिक वरीयता दे रहे हैं। -सुशील कुमार शर्मा,मेवा कारोबारी
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।