Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    MEd में प्रवेश के लिए एक और मौका, कॉलेजों में खाली सीटों के लए होगी काउंसिलिंग Lucknow News

    By Anurag GuptaEdited By:
    Updated: Sat, 24 Aug 2019 07:55 AM (IST)

    लखनऊ विश्वविद्यालय से संबद्ध कॉलेजों में एमएड की खाली सीटों के लए होगी एक और काउंसिलिंग। ...और पढ़ें

    Hero Image
    MEd में प्रवेश के लिए एक और मौका, कॉलेजों में खाली सीटों के लए होगी काउंसिलिंग Lucknow News

    लखनऊ, जेएनएन। लखनऊ विश्वविद्यालय (लविवि) की ओर से आयोजित एमएड प्रवेश परीक्षा के पहले राउंड के बाद सीटों का ब्योरा जारी कर दिया गया है। 

    ऑनलाइन ऑफ कैंपस के तहत पहले राउंड की काउंसिलिंग में विभिन्न कॉलेजों में सीटें खाली रह गई हैं, जिन्हें दूसरे राउंड में फिल किया जाएगा। लविवि प्रशासन ने गुरुवार को सीटों के ब्योरे के साथ ही अगली काउंसिलिंग शेड्यूल भी जारी कर दी है। लविवि प्रवेश समन्वयक प्रो अनिल मिश्र ने बताया कि खाली सीटों को दूसरे राउंड में भरा जाएगा। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कॉलेजों में रिक्स सीटों का ब्योरा 

    • जीएसआरएम मेमोरियल डिग्री कॉलेज, सरोजनी नगर, 36
    • रामा महाविद्यालय, गौरव चिनहट : सेल्फ फाइनेंस, 25
    • आर्यावर्त इंस्टीट्यूट ऑफ हायर एजूकेशन, शहीद पथ उतरेटिया : सेल्फ फाइनेंस 21
    • सिटी एकेडमी डिग्री कॉलेज, तिवारीगंज चिनहट : सेल्फ फाइनेंस, 11
    • सिटी कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट, तिवारीगंज, चिनहट : सेल्फ फाइनेंस, 21
    • रजत पीजी कॉलेज कमता बिजनौर  : सेल्फ फाइनेंस, 8
    • गौतम बुद्ध डिग्री कॉलेज बिजनौर  : सेल्फ फाइनेंस, 37
    • रामेश्वरम इंस्टीट्यूट ऑफ एजूकेशन एंड ट्रेनिंग सीतापुर रोड : सेल्फ फाइनेंस, 6
    • रजत कॉलेज ऑफ एजूकेशन एंड मैनेजमेंट मटियारी : सेल्फ फाइनेंस, चिनहट 1
    • इरम डिग्री कॉलेज सेक्टर सी इंदिरानगर : सेल्फ फाइनेंस 14
    • श्री महावीर प्रसाद महिला महाविद्यालय राजाजीपुरम : सेल्फ फाइनेंस, 17
    • स्वामी विवेकानंद महिला महाविद्यालय : सेल्फ फाइनेंस, 22
    • लाला महादेव प्रसाद वर्मा बालिका महाविद्यालय : सेल्फ फाइनेंस, 48
    • रजत वूमेंस कॉलेज ऑफ एजूकेशन एंड मैनेजमेंट : सेल्फ फाइनेंस 22 

    दूसरे राउंड में इन्हें मिलेगा मौका

    • एमएड ऑन लाइन ऑफ कैंपस काउंसिलिंग के दूसरे राउंड की काउंसिलिंग में वही अभ्यर्थी शामिल हो सकते हैं, जिनके द्वारा पंजीकरण कराया गया है। मगर पहले राउंड में उन्हें सीट नहीं अलॉट हो सकी। 
    • जिन अभ्यर्थियों का नाम ओवरऑल मेरिट लिस्ट में है, मगर किन्हीं कारणों से वे पहले राउंड की काउंसिलिंग में नहीं शामिल हो सके।
    • जिन अभ्यर्थियों को पहले राउंड की काउंसिलिंग में सीट अलॉट हो गई है, मगर किसी कारण से सीट कम्युनिकेशन फीस जमा नहीं कर सके।

    काउंसिलिंग फीस

    • जिन अभ्यर्थियों ने पहले राउंड की काउंसिलिंग के लिए पंजीकरण कराया है, उन्हें फीस नहीं देनी होगी। 
    • जो अभ्यर्थी पहले राउंड की काउंसिलिंग में शामिल नहीं हुए हैं, उन्हें कुल 3200 रुपये देने होंगे। इसमें तीन हजार रुपये एडवांस फीस और दो सौ रुपये पंजीकरण शुल्क शामिल है। 

    महत्वपूर्ण तारीख

    • च्वाइस फिलिंग : 22 अगस्त से 26 अगस्त
    • अलॉटमेंट : 27 अगस्त
    • सीट कन्फर्मेशन फी पेमेंट : 27 अगस्त से 30 अगस्त