Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पीजीआइ में बनेगा एडवांस्ड डायबिटीज सेंटर

    By JagranEdited By:
    Updated: Wed, 11 Nov 2020 12:38 AM (IST)

    जेएनएन लखनऊ। एसजीपीजीआइ में एडवांस्ड डायबिटीज सेंटर की स्थापना होगी। इससे मरीजों में ...और पढ़ें

    Hero Image
    पीजीआइ में बनेगा एडवांस्ड डायबिटीज सेंटर

    जेएनएन, लखनऊ। एसजीपीजीआइ में एडवांस्ड डायबिटीज सेंटर की स्थापना होगी। इससे मरीजों में अनियंत्रित शुगर के साथ-साथ अन्य होने वाले दुष्प्रभावों का बेहतर इलाज हो सकेगा, यह फैसला मुख्य सचिव की अध्यक्षता में हुई गवर्निंग बॉडी की बैठक में लिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुख्य सचिव राजेंद्र कुमार तिवारी की अध्यक्षता में एसजीपीजीआइ गवर्निंग बॉडी की 92वीं बैठक हुई। इसमें एडवांस्ड डायबिटीज सेंटर स्थापित करने का निर्णय लिया गया। यह सेंटर डिपार्टमेंट ऑफ इंडोक्राइनोलॉजी के तहत स्थापित किया जाएगा। सेंटर में डायबिटीज के मरीजों का बेहतर इलाज किया जा सकेगा। इसके लिए हाईटेक संसाधन व स्टाफ भी मुहैया कराया जाएगा, साथ ही इस सेंटर में डॉक्टर-पैरामेडिकल का प्रशिक्षण भी संभव होगा। - विदेशों के सेंटरों का किया जाए अध्ययन

    मुख्य सचिव ने कहा कि पीजीआइ में स्थापित होने वाला सेंटर सबसे बेहतर बने। इसके लिए देश व विदेश के टॉप सेंटर का अध्ययन करें। वहां की सुविधाएं, संसाधनों के बारे में जानें। बेहतर सेवाओं को पीजीआइ के सेंटर में भी शामिल किया जाए। सेंटर के डॉक्टर से लेकर स्टॉफ की बेहतर ट्रेनिग हो। इसकी स्थापना के लिए शीघ्र ही डीपीआर तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं। -बेड बढ़ाने के निर्देश

    पीजीआइ में जल्द बेड बढ़ाए जाएं। वहीं, मैनपावर आउटसोर्सिंग करने के बजाए सर्विस आउटसोर्स के जरिए की जाए। जेम पोर्टल के माध्यम से जल्द आवश्यक सामान की खरीद की जाए। स्टाफ का कैडर एम्स व वित्त विभाग की गाइडलाइन के अनुसार तैयार करें। बैठक में अपर मुख्य सचिव चिकित्सा शिक्षा डॉ. रजनीश दुबे, प्रमुख सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य आलोक कुमार, निदेशक एसजीपीजीआइ डॉ. आरके धीमान व अन्य सदस्य मौजूद रहे।