Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Admissions In UP Polytechnic : डिप्लोमा पाठ्यक्रम में 84 हजार से अधिक अभ्यर्थियों ने भरे विकल्प

    Updated: Mon, 30 Jun 2025 06:11 PM (IST)

    Admissions Process In UP Polytechnic डिप्लोमा इन फार्मेसी के लिए भी 9021 अभ्यर्थियों ने विकल्प भरे हैं। परिषद के सचिव संजीव कुमार सिंह ने बताया कि काउंसलिंग प्रक्रिया पूरी तरह से पारदर्शी और तकनीक आधारित है जिससे छात्रों को बिना किसी भ्रम के सही कोर्स और संस्थान चुनने में मदद मिल रही है।

    Hero Image
    डिप्लोमा पाठ्यक्रम में 84 हजार से अधिक अभ्यर्थियों ने भरे विकल्प

    राज्य ब्यूरो, जागरण, लखनऊ : उत्तर प्रदेश पालिटेक्निक कालेजों में पहले चरण की आनलाइन काउंसलिंग से 84 हजार से अधिक छात्र- छात्राओं ने कोर्स विकल्प भरा है। प्रदेश के 151 सहायता केंद्रों पर काउंसिलिंग हो रही है।

    अभ्यर्थी पोर्टल पर लागिन कर अपनी शैक्षणिक योग्यता, रुचि और भविष्य की योजनाओं के आधार पर कोर्स और संस्थान का चयन कर रहे हैं। परिषद से जारी आंकड़ों के अनुसार, इस बार सबसे अधिक विकल्प इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के लिए भरे गए हैं। अब तक इस कोर्स के लिए 37,884 छात्रों ने विकल्प भरे हैं। इसके बाद सिविल इंजीनियरिंग को 32,770 छात्रों ने चुना है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मैकेनिकल इंजीनियरिंग (प्रोडक्शन) को 27,924, कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग को 22,930, और इलेक्ट्रानिक्स इंजीनियरिंग को 20,282 छात्रों ने प्राथमिकता दी है। इसके अलावा, मैकेनिकल इंजीनियरिंग (आटोमोबाइल), आइटी, केमिकल इंजीनियरिंग, डिप्लोमा इन फार्मेसी, टेक्सटाइल टेक्नोलाजी, प्लास्टिक मोल्ड टेक्नोलाजी जैसे कोर्सों को भी अच्छी-खासी संख्या में छात्रों ने चुना है।

    डिप्लोमा इन फार्मेसी के लिए भी 9,021 अभ्यर्थियों ने विकल्प भरे हैं। परिषद के सचिव संजीव कुमार सिंह ने बताया कि काउंसलिंग प्रक्रिया पूरी तरह से पारदर्शी और तकनीक आधारित है, जिससे छात्रों को बिना किसी भ्रम के सही कोर्स और संस्थान चुनने में मदद मिल रही है। छात्रों को सलाह दी गई है कि वे प्रवेश से संबंधित जानकारी के लिए केवल परिषद के अधिकृत पोर्टल (jeecup.admissions.nic.in) पर ही जाएं। डिप्लोमा पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद द्वारा काउंसिलिंग कराई जा रही है।