Admissions in Polytechnic : पालिटेक्निक में प्रवेश के लिए हर सीट पर चार दावेदार, जल्द ही घोषित की जाएगी परीक्षा की उत्तर कुंजी
Admissions in UP Polytechnics पिछले वर्ष प्रदेश भर में पालिटेक्निक की कुल सीटों में से सिर्फ 1.15 लाख छात्रों ने ही दाखिला लिया था यानी केवल 42.63 प्रतिशत सीटें ही भरी गई थीं। बड़ी संख्या में निजी कालेजों की सीटें खाली रह गई थीं। पांच से 13 जून के बीच हुई इस परीक्षा के लिए कुल 4.25 लाख छात्रों ने पंजीकरण कराया था।

राज्य ब्यूरो, जागरण, लखनऊ : प्रदेश के पालिटेक्निक कालेजों में प्रवेश को लेकर बहुत मारामारी नहीं रहेगी। राजकीय, सहायता प्राप्त और निजी पालिटेक्निक कालेजों में करीब 2.70 लाख सीटें उपलब्ध हैं। इनके मुकाबले 3.49 लाख अभ्यर्थियों ने संयुक्त प्रवेश परीक्षा में हिस्सा लिया है। यानी औसतन हर सीट पर चार उम्मीदवार दावेदारी कर रहे हैं।
पांच से 13 जून के बीच हुई इस परीक्षा के लिए कुल 4.25 लाख छात्रों ने पंजीकरण कराया था, जिनमें से करीब 82 प्रतिशत यानी 3,49,314 छात्र परीक्षा में शामिल हुए। प्रदेश में कुल 1685 पालिटेक्निक संस्थान संचालित हो रहे हैं, जिनमें इंजीनियरिंग, फार्मेसी और अन्य तकनीकी डिप्लोमा पाठ्यक्रमों की पढ़ाई कराई जाती है।
पिछले वर्ष प्रदेश भर में पालिटेक्निक की कुल सीटों में से सिर्फ 1.15 लाख छात्रों ने ही दाखिला लिया था, यानी केवल 42.63 प्रतिशत सीटें ही भरी गई थीं। बड़ी संख्या में निजी कालेजों की सीटें खाली रह गई थीं। इस बार परीक्षा में शामिल छात्रों की संख्या जरूर अधिक है, लेकिन प्रवेश की अंतिम संख्या इस बात पर निर्भर करेगी कि कितने छात्र काउंसलिंग में हिस्सा लेते हैं और वास्तव में दाखिला लेते हैं।
विशेषज्ञ मानते हैं कि इस बार भी यदि प्राइवेट कालेजों की गुणवत्ता और प्लेसमेंट व्यवस्था बेहतर नहीं हुई, तो सीटें फिर से खाली रह सकती हैं। संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद (जेईईसीयूपी) से जल्द ही परीक्षा की उत्तर कुंजी और परिणाम की तारीख घोषित की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।