Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    यूपी के आश्रम पद्धति स्कूलों में कबसे शुरू होगा नया सेशन? सामने आई डेट; इस तारीख से पहले भर लें फॉर्म

    Updated: Sun, 02 Mar 2025 05:26 PM (IST)

    आश्रम पद्धति के जय प्रकाश नारायण सर्वोदय विद्यालयों में प्रवेश की प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है। विभाग एक अप्रैल से आरंभ होने वाले आश्रम पद्धति स्कूलों के शैक्षिक सत्र का कैलेंडर तैयार कर रहा है। इस बार कक्षा छह की सात हजार सीटों पर प्रवेश की प्रक्रिया 31 मार्च तक पूरी की जाएगी। इन आवासीय स्कूलों में 70 हजार बच्चों के पढ़ने की क्षमता है।

    Hero Image
    यूपी के आश्रम पद्धति स्कूलों में शुरू हुई प्रवेश प्रक्र‍िया।

    राज्य ब्यूरो, लखनऊ। समाज कल्याण विभाग की ओर से संचालित आश्रम पद्धति के जय प्रकाश नारायण सर्वोदय विद्यालयों में प्रवेश की प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है। विभाग एक अप्रैल से आरंभ होने वाले आश्रम पद्धति स्कूलों के शैक्षिक सत्र का कैलेंडर तैयार कर रहा है। इस बार कक्षा छह की सात हजार सीटों पर प्रवेश की प्रक्रिया 31 मार्च तक पूरी की जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आवेदन की अंतिम तिथि 15 मार्च है। आश्रम पद्धति के 100 विद्यालय उत्तर प्रदेश में संचालित हो रहे हैं। इन आवासीय स्कूलों में 70 हजार बच्चों के पढ़ने की क्षमता है। कक्षा छह में जहां सात हजार सीटों पर प्रवेश होंगे। वहीं कक्षा सात, आठ और 9 में रिक्त पड़ी सीटों पर प्रवेश की तैयारी है।

    करियर काउंसिलिंग भी कराने की योजना

    इन विद्यालयों में अनुसूचित जाति/ जनजाति के 60 प्रतिशत, अन्य पिछड़ा वर्ग के 25 और सामान्य वर्ग के 15 प्रतिशत बच्चों के लिए सीटें आरक्षित हैं। विद्यालय में बच्चों को निश्शुल्क भोजन, आवासीय सुविधा के साथ गुणवत्तापरक शिक्षा प्रदान की जाती है। इस बार आवासीय स्कूलों के बच्चों को अभ्युदय कोचिंग के अंतर्गत जेईई और नीट की तैयारी कराने के लिए उनकी करियर काउंसिलिंग भी की जाएगी।

    ऑनलाइन शुरू हो गई प्रवेश प्रक्रि‍या

    इस काउंसिलिंग को शामिल करते हुए खेलकूद और अन्य गतिविधियों के साथ त्रैमासिक, अर्द्धवार्षिक और वार्षिक परीक्षा व मासिक परीक्षा की रूपरेखा तैयार कर उसे कैलेंडर में शामिल किया गया है। विभाग के उप निदेशक जे. राम ने बताया कि एक अप्रैल से आरंभ हो रहे नए सत्र के लिए प्रवेश प्रक्रिया ऑनलाइन शुरू हो गई है।

    15 मार्च तक भरे जा सकेंगे फॉर्म

    फॉर्म 15 मार्च तक भरे जा सकेंगे। अगले सत्र में परीक्षाएं और कोर्स पूरा करने, खेलकूद व अन्य गतिविधियों के लिए कैलेंडर तैयार हो रहा है। इसे जल्द ही तैयार कर सभी विद्यालयों में भेज दिया जाएगा। पढ़ाई समय से पूरी हो इसके लिए लगातार समीक्षा की जाएगी।

    राजकीय पॉलीटेक्निक में बनेंगे स्मार्ट क्लास

    लखनऊ। प्रदेश सरकार प्राविधिक शिक्षा को और मजबूत करने जा रही है। सरकार अपने राजकीय पॉलीटेक्निक में सेंटर ऑफ एक्सिलेंस और स्मार्ट क्लास रूम बनाएगी। साथ ही लैब के अपग्रेडेशन के साथ आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) के लिए विशेष केंद्रों की स्थापना करेगी।

    इसके अलावा विज्ञान पार्क, साइंस सिटी और नक्षत्रशालाओं की स्थापना के जरिए युवाओं को विज्ञान और प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में आगे बढ़ाने की योजना है। प्रदेश में इस समय डिप्लोमा स्तर की 184 संस्थाएं संचालित हैं, जहां युवाओं को तकनीकी प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

    यह भी पढ़ें: यूपी के युवा बन सकेंगे टेक्‍नोलॉजी एक्‍सपर्ट, इन बड़े शहरों में AI लैब स्‍थाप‍ित करने जा रही योगी सरकार

    यह भी पढ़ें: CM Yuva Udyami Yojana: यूपी के युवाओं को सरकार का तोहफा, मिलेगा ब्याज मुक्त लोन; सीएम योगी ने दिए खास निर्देश