Move to Jagran APP

PM Modi Lucknow Visit: प्रशासनिक मशीनरी अलर्ट, चप्पे-चप्पे पर कमांडो की पैनी नजर

लखनऊ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन पर प्रशासन अलर्ट। सादे कपड़ों में लगाए गए पुलिसकर्मी छतों से होगी निगरानी। छह एडीएम और आठ एसडीएम ड्यूटी में तैनात।

By Divyansh RastogiEdited By: Published: Tue, 24 Dec 2019 09:09 PM (IST)Updated: Wed, 25 Dec 2019 02:54 PM (IST)
PM Modi Lucknow Visit: प्रशासनिक मशीनरी अलर्ट, चप्पे-चप्पे पर कमांडो की पैनी नजर

लखनऊ, जेएनएन। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को राजधानी लखनऊ में रहेंगे। उनके आगमन को लेकर प्रशासनिक मशीनरी अलर्ट पर है। शहर में उपद्रव के बाद कानून-व्यवस्था के मोर्चे पर तैनात प्रशासनिक अफसरों के लिए प्रधानमंत्री का कार्यक्रम सकुशल संपन्न कराने की चुनौती है। चप्पे-चप्पे पर सुरक्षाकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। हजरतगंज इलाके में रुफ टॉप पर कमांडो तैनात किए गए हैं, जो छतों से निगरानी करेंगे। पुराने लखनऊ में भी पुलिस फोर्स तैनात की गई है। 

loksabha election banner

19 दिसंबर को शहर में हुई हिंसा के बाद से खुफिया विभाग ने अपनी रिपोर्ट सौंप दी है। पुलिस ने हजरतगंज की तरफ आने वाले सभी मार्गों पर बैरिकेडिंग की है, जिससे कार्यक्रम के दौरान कोई संगठन अथवा किसी पार्टी के कार्यकर्ता हजरतगंज की तरफ न आ सकें। सादे कपड़ों में पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है, जो हर तरफ नजर रखेगी।

 

अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा का करेंगे अनावरण

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को लोकभवन में लगाई गई पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर उनकी प्रतिमा का अनावरण करेंगे। प्रधानमंत्री दोपहर ढाई बजे करीब राजधानी एयरपोर्ट पहुंचेगे। वहां से लोकभवन के लिए चॉपर से लॉमार्ट कॉलेज पर बने हेलीपैड पर उतरेंगे। इसके बाद वह सड़क मार्ग से लोक भवन जाएंगे। इस दौरान पीएम मोदी अटल बिहारी चिकित्सा विश्वविद्यालय का भी शिलान्यास करेंगे। दोनों ही कार्यक्रम लोक भवन में होंगे। लोक भवन से ही प्रधानमंत्री एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे। करीब पांच बजे प्रधानमंत्री दिल्ली प्रस्थान करेंगे। 

यह भी पढ़ें : लखनऊ में खिलेगा अटल चिकित्सा विश्वविद्यालय का कमल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज करेंगे शिलान्यास

25 फुट ऊंची प्रतिमा जयपुर मेें बनी  

पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की 25 फुट ऊंची प्रतिमा कांस्य धातु से निर्मित है। इसे योगी आदित्यनाथ सरकार ने जयपुर में बनवाया है। 

 

डीएम ने लिया तैयारियों का जायजा 

जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने मंगलवार को पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ कार्यक्रम स्थल के अलावा लॉमार्ट मैदान और एयरपोर्ट पर तैयारियों को देखा। डीएम ने सभी अधिकारियों को ड्यूटी प्वाइंट पर समय से पहले पहुंचने के निर्देश दिए। अपर जिलाधिकारी ट्रांस गोमती विश्वभूषण मिश्र के मुताबिक, पीएम के कार्यक्रम को लेकर प्रशासन अलर्ट है। छह अपर जिलाधिकारियों को तैनात किया गया है। इनमें चार एडीएम कार्यक्रम स्थल पर ही रहेंगे। इसके अलावा आठ एसडीएम और तीन तहसीलदार, एक नायब व तीन विभागीय अधिकारियों को लगाया गया है। 

यह भी पढ़ें : Atal 95th Birth Anniversary: खान-पान के शौकीन अटल का था लखनऊ से खास रिश्‍ता, चौक के चकल्लस में दिखते थे पूर्व PM

 

लगाई गई फोर्स का विवरण 

  • एसपी - 18
  • एएसपी - 19
  • सीओ - 32
  • प्रभारी निरीक्षक - 42
  • उप-निरीक्षक - 300
  • महिला उपनिरीक्षक - 06
  • हेड कांस्टेबल - 270
  • आरक्षी - 1450
  • महिला आरक्षी - 200
  • पीएसी -08 कंपनी 
  • आरएएफ -02 कंपनी

यह भी पढ़ें : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी लिया प्रधानमंत्री मोदी की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा

 

इन रास्तों पर रहेगा डायवर्जन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम को देखते हुए बुधवार को हजरतगंज में कुछ रास्तों पर यातायात व्यवस्था में फेरबदल रहेगा, जो दोपहर 12 बजे से शाम छह बजे तक लागू रहेगा।


इधर न जाएं

  • हजरतगंज चौराहे से रायल होटल (बापू भवन)
  • रायल होटल (बापू भवन) से हजरतगंज चौराहा
  • कैपिटल तिराहे से हजरतगंज चौराहा व बापू भवन
  • लालबाग चौराहे से कैपिटल तिराहा
  • बंदरिया बाग चौराहे से डीएसओ चौराहा, हजरतगंज चौराहा, विधानसभा मार्ग
  • गोल्फ क्लब चौराहे की ओर से डीएसओ चौराहा, हजरतगंज चौराहा व रायल होटल (बाबू भवन)
  • सिकंदर बाग चौराहे से हजरतगंज होते हुए रायल होटल (बापूभवन)
  • मेफेयर से हजरतगंज व राय होटल (बाबू भवन)
  • हुसैनगंज चौराहे से राय होटल होते हुए हजरतगंज 
  • लालबहादुर शास्त्री मार्ग तिराहे से रायल होटल व विधानसभा मार्ग
  • गोल्फ क्लब से पांच कालीदास मार्ग
  • मार्टिनपुरवा तिराहे से लॉमार्ट चौराहा

इधर से जाएं

  • हजरतगंज से मेफेयर तिराहा या पार्क रोड
  • रायल होटल से लाल बहादुर शास्त्री तिराहा या लालबाग
  • कैपिटल तिराहे से लालबाग
  • लालबाग से मेफेयर तिराहा या नूर मंजिल
  • बंदरियाबाग चौराहे से लालबत्ती या गोल्फ क्लब चौराहा
  • गोल्फ क्लब से बंदरियाबाग या गांधी सेतु होकर
  • सिकंदरबाग चौराहे से दैनिक जागरण चौराहा होते हुए गोल्फ क्लब
  • मेफेयर से लालबाग, सहारागंज, सिकंदरबाग होते हुए गोल्फ क्लब
  • हुसैनगंज चौराहे से कैसरबाग या उदयगंज होकर
  • मार्टिन पुरवा से गोल्फ क्लब चौराहा

नोट : वीवीआइपी मूवमेंट के दौरान राजभवन से लोकभवन मार्ग तक सामान्य यातायात नहीं आ-जा सकेगा।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.