Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    निवेशकों को लूटने के लिए अंसल को मिली थी खुली छूट

    By Anurag GuptaEdited By:
    Updated: Sat, 27 Oct 2018 10:06 AM (IST)

    जमकर बदले गए भू उपयोग, कई जगह नियम ताख पर रखकर पास किए गए नक्शे। पहली बार पिछले साल की गई कार्रवाई, अब लगी है नक्शे पास करने पर रोक। ...और पढ़ें

    Hero Image
    निवेशकों को लूटने के लिए अंसल को मिली थी खुली छूट

    लखनऊ, (जेएनएन)।  एपीआइ अंसल निवेशकों को लूटता रहा और पिछली सरकार में आवास विभाग और एलडीए के अफसर उनको अभयदान देते रहे। दर्जनों भू उपयोग बदले गए। गड़बड़ नक्शे पास किये गए। लेआउट बदलने में खेल हुए। तीन सेवानिवृत्त आइएएस भी अंसल का हिस्सा बने रहे। दो तो एलडीए वीसी भी रह चुके थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिसंबर में अंसल की एक ग्रुप हाउसिंग स्कीम और 49 मकानों का नक्शा रोक लिया गया था। ये नियम विरुद्ध पास किये गए थे। फैसला एलडीए बोर्ड मीटिंग में लिया गया था। नक्शों को पास करने वाले तत्कालीन सीटीपी जेएन रेड्डी के खिलाफ आरोपपत्र जारी कर शासन को भेजा गया था। एलडीए वीसी अध्यक्षता में कमेटी गठित की गई थी, जिसमें नजूल अधिकारी, मुख्य अभियन्ता इंदुशेखर सिंह सीटीपी नितिन मित्तल, डिप्टी कलेक्टर और सीनियर प्लानर को कमेटी में सदस्य नामित किया गया था।

    पूर्व आइएएस करते रहे बेड़ा पार

    तीन पूर्व आइएएस अधिकारी बिल्डर का बेड़ा पार करते रहे। इनको सारे दांव पेच मालूम थे। एक ने खुद की रीयल एस्टेट कंपनी बनाकर अलग कारोबार शुरू कर दिया। बाकी दोनों भी धीरे धीरे कंपनी से किनारा कर चुके हैं।

    क्‍या कहते हैं अधिकारी

    लविप्रा के उपाध्यक्ष प्रभु एन सिंह ने बताया कि एपीआइ अंसल के किसी भी नक्शे को पास करने पर रोक लगा दी गई है। कंपनी के नक्शे गलत तरीके से पास करने वाले अधिकारियों पर भी एक्शन हुआ है।