Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Film Maarrich के प्रमोशन को लखनऊ पहुंचे Actor Tusshar Kapoor, बोले-काल्पनिक होकर भी यह फिल्म वास्तविक लगेगी

    By Jagran NewsEdited By: Vrinda Srivastava
    Updated: Sun, 20 Nov 2022 03:27 PM (IST)

    Film Maarrich फिल्म में नसीरुद्दीन शाह भी मुख्य किरदार में नजर आएंगे। तुषार कपूर फिल्म में पुलिस अधिकारी की भूमिका निभा रहे हैं। इसमें कोई हीरो-हीरोइन नहीं बस किरदार हैं। तुषार ने कहा कि इस मूवी में केस क्लोज नहीं बल्कि सॉल्व होगा।

    Hero Image
    Film Maarrich के प्रमोशन को लखनऊ पहुंचे Actor Tusshar Kapoor।

    लखनऊ, [दुर्गा शर्मा]। लंबे समय बाद अभिनेता तुषार कपूर बड़े पर्दे पर दिखेंगे। उनकी फिल्म मारीच नौ दिसंबर को रिलीज हो रही है। फिल्म के प्रमोशन के लिए तुषार कपूर शनिवार को दैनिक जागरण कार्यालय पहुंचे और उन्होंने अपनी नई फिल्म पर दिल खोलकर बात की। इस दौरान उन्होंने अपनी फिल्मी यात्रा को लेकर कई सवालों के जवाब भी दिए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अभिनेता ने कहा कि अपने कंफर्ट जोन से निकलने के लिए मैं मारीच जैसी क्राइम थ्रिलर फिल्म का इंतजार कर रहा था। कंफर्ट जोन से निकलने के बाद इस फिल्म में मैंने अपना सर्वश्रेष्ठ दिया है।

    तुषार ने कहा कि एक निर्माता के रूप में 'लक्ष्मी' के बाद 'मारीच' मेरी दूसरी फिल्म है। फिल्म ने मुझे एक अभिनेता के रूप में कई स्तरों पर चुनौती दी है क्योंकि यह उस काम से बहुत अलग है जिससे मैं पहले जुड़ा रहा हूं।

    मुझे उम्मीद है कि दर्शकों को मेरा यह नया रंग पसंद आएगा। फिल्म में नसीरुद्दीन शाह भी मुख्य किरदार में नजर आएंगे। फिल्म में पुलिस अधिकारी की भूमिका निभा रहे तुषार ने कहा कि इसमें कोई हीरो-हीरोइन नहीं है, बस  किरदार हैं। हर पुलिसवाले की यात्रा होती है, उतार-चढ़ाव होते हैं।

    केस को सही तरीके से साल्व करने के लिए गलत रास्ता भी अपनाना पड़ता है। मारीच के किरदार भी कुछ ऐसे ही हैं, जो दिखता है, वह वैसा है ही नहीं। तुषार ने कहा कि आजकल लोग कमर्शियल दायरे में भी रियल सिनेमा देखना चाहता है। काल्पनिक होकर भी यह फिल्म दर्शकों काे वास्तविक लगेगी।

    सिनेमा कमजोर नहीं पड़ेगा : एक सवाल पर तुषार ने कहा कि कोविड ने सिनेमा पर असर डाला, ओटीटी भी आया, लेकिन दोबारा से दर्शक बड़े पर्दे से जुड़ने लगे हैं। सिनेमा हाल में ही फिल्म देखना पसंद कर रहे हैं। ऐसे में सिनेमा ज्यादा देर तक कमजोर नहीं पड़ने वाला, हमारे खून में सिनेमा है।

    साउथ की फिल्मों के साथ-साथ बालीवुड फिल्में भी चल रही हैं। दर्शक दोनों फिल्में देखना चाहते हैं। उन्होंने लखनऊ के लिए कहा कि यहां पर फिल्मों की खूब शूटिंग हो रही है। यहां फिल्म निर्माण के लिए हर तरह की सुविधा उपलब्ध है।