Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अभिनेता संदीप यादव ने साझा किए अनुभव कहा 'बच्चन साहब से बहस करने से पहले काफी घबराया हुआ था'

    By Rafiya NazEdited By:
    Updated: Sat, 28 Nov 2020 01:48 PM (IST)

    थियेटर में खुद को मांजने के बाद अभिनय की दुनिया में कदम रखने वाले शहर के कलाकार संदीप यादव अब तक बाटला हाउस गुलाबो- सिताबो और थप्पड़ सहित कई फिल्मों में नजर आ चुके हैं। आश्रम वेब सीरीज में भी नजर आए संदीप ने साझा किए अनुभव।

    Hero Image
    लखनऊ के कलाकार संदीप यादव कई फिल्‍मों और वेब सीरीज में आ चुके हैं।

    लखनऊ, जेएनएन। थियेटर में खुद को मांजने के बाद अभिनय की दुनिया में कदम रखने वाले शहर के कलाकार संदीप यादव अब तक बाटला हाउस, गुलाबो- सिताबो और थप्पड़ सहित कई फिल्मों और वेब सीरीज में नजर आ चुके हैं। हाल ही में आश्रम वेब सीरीज में नजर आए संदीप ने साझा किए अनुभव। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लोगों को पसंद आया बग्गा

    आश्रम वेब सीरीज में मेरा निभाया गया किरदार लोगों ने बहुत पसंद किया। इसमें मैंने पूर्व मुख्यमंत्री हुकुम सिंह के पीए बग्गा का किरदार निभाया है, जो उन्हें मुख्यमंत्री बनाना चाहता है। वो ही उन्हें बाबा निराला (बॉबी देओल) के पास लेकर जाता है और चुनाव जीतने में उनकी मदद करता है। यह मेरी चौथी वेब सीरीज है। इससे पहले मैं भौकाल, मनफोड़गंज की बिन्नी और हसमुख में भी काम कर चुका हूं।

    जॉन के साथ कर रहा दोबारा काम

    इन दिनों मैं सत्यमेव जयते 2 में जॉन अब्राहम के साथ काम कर रहा हूं। उनके साथ मेरी यह दूसरी फिल्म है, इससे पहले मैं बाटला हाउस में उनके साथ काम कर रहा चुका हूं। उसमें मैंने नेताजी का किरदार निभाया था, जो जॉन को निजामपुर में जिंदा बचकर निकलने की नसीहत देता है। सत्यमेव जयते 2 में मैं उनके साथ बहसबाजी करता नजर आऊंगा।

    साथी कलाकार की मदद करते हैं बिग बी

    अब तक का सफर बहुत शानदार रहा है। कई अभिनेताओं के साथ काम करने का मौका मिला। लेकिन गुलाबो- सिताबो में मुझे अपना निभाया हुआ किरदार हमेशा याद रहेगा। इसमें मैंने एक पुलिस वाले का किरदार निभाया था, जो अमिताभ बच्चन साहब से बहस करता है। इस सीन को करने से पहले मैं काफी घबराया हुआ था। लेकिन जब मैं सेट पर पंहुचा और उनसे बात हुई तो मेरे अंदर की सारी झिझक दूर हो गई थी। वो अपने साथी कलाकार की हमेशा मदद करते हैं।