Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Loudspeaker in UP: बिना विवाद धार्मिक स्थलों पर लगे सवा लाख से ज्यादा लाउडस्पीकरों पर हुई कार्रवाई

    By Umesh TiwariEdited By:
    Updated: Fri, 10 Jun 2022 06:12 AM (IST)

    Loudspeaker Removed In Religious Places उत्तर पुलिस ने प्रदेश में धार्मिक स्थलों पर बजने वाले 1.3 लाख लाउडस्पीकर के संदर्भ में कड़ी कार्रवाई की है जबकि 13 हजार से अधिक ऐसे लाउडस्पीकर स्कूलों को दान किए गए हैं।

    Hero Image
    UP Loudspeaker Removed In Religious Places: उतरवाए गए 13145 लाउडस्पीकर विभिन्न स्कूलों को किए दान।

    Loudspeaker Removed In Religious Places: लखनऊ [राज्य ब्यूरो]। उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य के धार्मिक स्थलों पर बजने वाले लाउडस्पीकर को उतारने में देश में मिसाल कायम की है। यूपी पुलिस ने प्रदेश में अब तक एक लाख 29 हजार से अधिक लाउडस्पीकरों के खिलाफ कार्रवाई की है, जबकि 13 हजार से अधिक ऐसे लाउडस्पीकर स्कूलों को दान किए गए हैं। धार्मिक स्थलों पर लगे लाउडस्पीकरों को या तो उतार दिया गया है या उनकी ध्वनि नियंत्रित कर दी गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि उत्तर पुलिस ने प्रदेश में धार्मिक स्थलों पर बजने वाले 1.3 लाख लाउडस्पीकर के संदर्भ में कार्रवाई की है, जबकि 13 हजार से अधिक ऐसे लाउडस्पीकर स्कूलों को दान किए गए हैं। धार्मिक स्थलों पर तेज बजने वाले लाउडस्पीकर के खिलाफ सरकार की ओर से चलाई जा रही मुहिम के तहत अब तक 72509 लाउडस्पीकर विभिन्न धार्मिक स्थलों से हटाए गए हैं। वहीं, 56558 लाउडस्पीकर की ध्वनि को कम कर स्वीकृत सीमा के अंदर लाया गया है।

    उन्होंने बताया कि उतरवाए गए 13145 लाउडस्पीकर विभिन्न स्कूलों को दान कर दिए गए हैं, ताकि उनका इस्तेमाल सुबह प्रार्थना सभा में किया जाए। इसके अलावा 1583 लाउडस्पीकर को पब्लिक एड्रेस सिस्टम के तौर पर इस्तेमाल करने के लिए दे दिया गया है।

    गौरतलब है कि हाई कोर्ट के आदेश पर यूपी के गृह विभाग ने 23 अप्रैल को धार्मिक स्थलों से लाउडस्पीकर हटाने का आदेश जारी किया था। विभिन्न समुदायों के धार्मिक नेताओं के साथ संवाद स्थापित करते हुए पूरे अभियान को शांतिपूर्ण ढंग से संचालित किया गया। इस दौरान लाउडस्पीकरों से होने वाले ध्वनि प्रदूषण के बारे में जागरूक किया गया। धर्मगुरुओं ने समाज को अच्छा संदेश देते हुए लाउडस्पीकरों को हटाने में मदद की।