पायलटों की शिकायत पर एक्शन, एनएचएआइ ने लखनऊ-कानपुर एक्सप्रेसवे पर लगे कैमरे के टावर को हटाया
Flying Zone on Lucknow-Kanpur ExpressWay खंभों को लगाने से पहले भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने एयरपोर्ट प्रशासन से एनओसी भी नहीं ली थी। एनएचएआइ के अधिकारियों ने बताया कि एडवांस ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम का काम कर रही एजेंसी के कर्मियों की लापरवाही से यह पोल लगे थे जिसे मंडलायुक्त के निर्देश देते ही 16 सितंबर को हटा दिया गया था।

जागरण संवाददाता, लखनऊ : चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर विमानों की लैंडिंग व टेक आफ के लिए खतरा बने टावरों को भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआइ) ने हटा दिया है। एयरपोर्ट की बाउंड्रीवाल से चंद मीटर दूरी से निकले लखनऊ-कानपुर एक्सप्रेस वे राष्ट्रीय राजमार्ग के डिवाइडर के बीचोंबीच 15 मीटर ऊंचे इस टावर को लगाया गया था।
राष्ट्रीय राजमार्ग पर वाहनों की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए लगाए गए कैमरों से एयरपोर्ट पर विमानों के संचालन में परेशानी आ रही थी। विमान संचालन को लेकर एयर ट्रैफिक कंट्रोल (एटीसी) ने यह कहते हुए आपत्ति जताई थी कि यह टावर विमान के उड़ान भरने व उतरने के दौरान बाधा बन रहे थे। एयरपोर्ट प्रशासन ने इसकी शिकायत मंडलायुक्त को पत्र भेजकर की थी।
इन खंभों को लगाने से पहले भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने एयरपोर्ट प्रशासन से एनओसी भी नहीं ली थी। एनएचएआइ के अधिकारियों ने बताया कि एडवांस ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम का काम कर रही एजेंसी के कर्मियों की लापरवाही से यह पोल लगे थे, जिसे मंडलायुक्त के निर्देश देते ही 16 सितंबर को हटा दिया गया था। अधिकारियों ने बताया कि मौके पर अब कोई और खंभा है। वहीं नादरगंज चौराहे पर एनएचएआइ के फ्लाईओवर की एनओसी एयरपोर्ट प्रशासन से लेने की प्रकिया तेज कर दी गई है।
जहां से बस गिरी थी, वहां लगवाया क्रैश बैरियर
हरदोई से लखनऊ आ रही कैसरबाग बस डिपो की बस जहां से नीचे गिरी थी, वहीं भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने क्रैश बैरियर लगवा दिया है। प्राधिकरण अभियंताओं ने बताया कि क्रैश बैरियर इसलिए नहीं लगवाया गया था क्योंकि बेहता नाले से जुड़ा काम पुल के नीचे किया जा रहा था। यही नहीं कार्यदायी संस्था आरपी इन्फ्राटेक को मार्ग प्रकाश की व्यवस्था करने के निर्देश भी दिए गए हैं। लखनऊ के अमेठी सलेमपुर से संडील तक राष्ट्रीय राजमार्ग का काम चल रहा है। अधिकांश जगह काम पूरा कर लिया गया है। दावा किया गया है जल्द कार्य को भी पूरा कर लिया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।