मां-बेटे पर एसिड अटैक का मामला: दोस्त के बिना मन नहीं लगता था, 6 साल की दोस्ती में आई दरार तो फिंकवाया तेजाब

गोमती नगर के विरामखंड तीन में विकास वर्मा और उनकी मां पर एसिड अटैक के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर घटना का राजफाश कर दिया। घटना विकास के सबसे करीबी दोस्त विक्रम उर्फ विक्की ने अपने साथियों की मदद से कराई थी।