Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लखीमपुर में मंदिर में चोरी के आरोपितों की नग्न कर पिटाई, वीडियो किया वायरल

    ग्राम जलालपुर निवासी महेश पुत्र छंगा ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि मंगलवार को सुबह गांव के बाहर बने मंदिर में गांव के ही निवासी कल्लू व गौरव ने पूजा का सामान चोरी किया। ग्रामीणों ने आरोपितों को दबोच कर चोरी के सामान सहित पुलिस के सुपुर्द किया।

    By Anurag GuptaEdited By: Updated: Wed, 11 Aug 2021 06:43 PM (IST)
    Hero Image
    पुलिस ने दोनों आरोपितों के विरुद्ध चोरी का मुकदमा दर्ज कर भेजा जेल

    लखीमपुर, संवाद सूत्र। मंदिर में चोरी की घटना को लेकर आक्रोशित ग्रामीणों ने आरोपितों को पकड़ लिया। इसके बाद चोरी के दोनों आरोपितों को पूर्ण रूप से निर्वस्त्र कर पिटाई की। साथ ही दोनों को एक-दूसरे को पीटने का दबाव बनाते हुए वीडियो बनाकर वायरल किया। इसके बाद ग्रामीणों ने आरोपितों की पिटाई करके दोनों को पुलिस के सुपुर्द कर दिया। पुलिस ने ग्रामीणों की तहरीर पर दोनों आरोपितों के विरुद्ध चोरी का मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया। साथ चोरी का सामान भी बरामद किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ग्राम जलालपुर निवासी महेश पुत्र छंगा ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि मंगलवार को सुबह गांव के बाहर बने मंदिर में गांव के ही निवासी कल्लू व गौरव ने पूजा का सामान चोरी किया। इसमें मंदिर में पूजा करने वाली तीन घंटी, आधा लीटर सरसों का तेल, तीन सौ रुपये नकद व अखंड ज्योति चोरी की। उसी दौरान ग्रामीणों ने आरोपितों को दबोच कर चोरी के सामान सहित पुलिस के सुपुर्द किया। पुलिस ने आरोपितों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर न्यायालय भेजा। इधर घटना के दूसरे दिन युवकों का नग्न वीडियो वायरल होने पर आरोपितों के परिवारजन सहित इलाके में खलबली मच गई। चोरी के आरोपितों की तहरीर पर पुलिस ने मामले में शामिल तीन आरोपित बलराम, महेश पुजारी, नरेश गुप्ता के विरुद्ध एससीएसटी एक्ट सहित कई अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर तीनों को गिरफ्तार कर लिया है।

    जिम्मेदार की सुनिए : प्रभारी निरीक्षक अरवि‍ंद पांडेय ने बताया कि मंगलवार को सुबह मंदिर से चोरी करने के आरोप में ग्रामीणों की तहरीर पर दो आरोपितों के विरुद्ध मामला दर्ज कर जेल भेज दिया गया था लेकिन, इसके बाद बुधवार को चोरी के आरोपितों का वीडियो वायरल होने के मामले में तीन के विरुद्ध एससी एसटी सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तारी की गई है।