Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP Weather: उप्र में मौसम व वर्षा की मिलेगी सटीक जानकारी, 200 स्वचलित रेनगेज व 450 मौसम केंद्रों का शुभारंभ

    By Jagran NewsEdited By: Prabhapunj Mishra
    Updated: Sun, 19 Nov 2023 10:41 AM (IST)

    UP Weather Forecast उत्‍तर प्रदेश में अब सर्दी हो गर्मी हो या फ‍िर बरसात हर मौसम की सटीक जानकारी म‍िलेगी। प्रदेश में 200 आटोमैटिक रेनगेज व 450 मौसम के ...और पढ़ें

    Hero Image
    UP Weather: उप्र में मौसम व वर्षा की मिलेगी सटीक जानकारी

    राज्य ब्यूरो,लखनऊ। मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने प्रदेश में लगाए जा रहे 200 स्वचलित रेनगेज व 450 मौसम केंद्रों का शुभारंभ किया। इस संदर्भ में उन्होंने कहा कि स्वचालित मौसम केंद्र (एडब्ल्यूएस) व रेनगेज(वर्षामापी यंत्र) के विविध उपयोग हैं। यह केंद्र न सिर्फ मौसम की सही जानकारी उपलब्ध कराएंगे, बल्कि प्रारंभिक चेतावनी देने तथा आपदा पूर्व तैयारियों को भी बेहतर बनाने मे उपयोगी होंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इससे आपदा प्रतिक्रिया को प्रभावी बनाया जा सकेगा। यह केंद्र बाढ़, गर्मी व लू, शीत लहर, सूखा, आंधी, तूफान, भारी वर्षा के प्रबंधन में लाभकारी होंगे। वर्तमान में प्रदेश में मौसम विभाग के पास केवल 69 स्वचालित मौसम केंद्र (एडब्ल्यूएस) और स्वचालित यंत्र उपलब्ध हैं, जोकि प्रदेश की आपदा संवेदनशीलता को देखते हुये अपर्याप्त हैं। नतीजतन राहत आयुक्त कार्यालय, राजस्व विभाग द्वारा प्रदेश में मौसम संबंधी जानकारियों के लिए परियोजना आरम्भ की गई है।

    परियोजना के अंतर्गत राज्य में प्रत्येक तहसील में एक व शहरी क्षेत्रों में सघन रूप से इस प्रकार कुल 450 स्वचालित मौसम केंद्रों और प्रत्येक ब्लाक में न्यूनतम दो-दो रेनगेज केंद्रों का एक नेटवर्क स्थापित किया जा रहा है। यह केंद्र मौसम संबंधी और पर्यावरण निगरानी के लिए तापमान, आर्द्रता, वायुमंडलीय दबाव, वर्षा, हवा की गति और हवा की दिशा जैसे सटीक जानकारी प्रदान करने के लिए वायुमंडलीय मापदंडों को मापने के लिए सेंसर से लैस हैं।

    स्वचालित मौसम केंद्रों व रेनगेजे़ज से प्राप्त डाटा का उपयोग आपदा प्रबंधन, आपदा पूर्व तैयारी, मौसम पूर्वानुमान, जलवायु अनुसंधान, सूखा प्रबंधन और कृषि जैसे विभिन्न क्षेत्रों में किया जाएगा। इस अवसर पर अपर मुख्य सचिव राजस्व सुधीर गर्ग, प्रमुख स्टाफ अफसर मुख्य सचिव अमृता सोनी, प्रमुख सचिव नियोजन आलोक कुमार, एमडी यूपीपीसीएल पकंज कुमार, राहत आयुक्त जीएस नवीन कुमार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

    यह भी पढ़ें: World Cup 2023: हे बांकेबिहारी! टीम इंडिया को दिलाओ विश्वकप; भारत के विश्व विजेता बनने के लिए हुआ अनुष्ठान

    यह भी पढ़ें: World Cup 2023: भारत-ऑस्ट्रेलिया फाइनल मैच देखने आज अहमदाबाद जाएंगे PM मोदी, स्टेडियम के चारों और रहेगा जवानों का पहरा