Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Accident in Lucknow : लखनऊ में किसान पथ पर तेज रफ्तार ट्रक ने दो महिलाओं को मारी टक्कर, एक की मौत

    Updated: Sat, 19 Jul 2025 12:13 PM (IST)

    Accident in Lucknow पीजीआइ इलाके में शनिवार की सुबह किसान पथ पर दो महिलाएं सड़क की साफ सफाई में लगी थी। इसी बीच तेज रफ्तार ट्रक ने दोनों महिलाओं को टक्कर मार दी। हादसा इतना खतरनाक था कि मोहनलालगंज के शिवढरा निवासी 38 वर्षीय रजनी की मौके पर ही मौत हो गई।

    Hero Image
    लखनऊ में किसान पथ पर खड़ा ट्रक

    जागरण संवाददाता, लखनऊ : किसान पथ पर सफाई कार्य में लगीं दो महिलाओं को तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी। पीजीआइ थाना क्षेत्र की इस घटना में ट्रक चालक के नशे में होने का आरोप है। चालक ट्रक को छोड़कर फरार हो गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ट्रक की तेज टक्कर से एक महिला ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया, जबकि दूसरी की हालत नाजुक है। दुर्घटना में एक महिला की मौत की सूचना पर बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीण मौके पर एकत्रित हो गए और कार्रवाई की मांग की है। किसान पथ पर हादसे के बाद पीजीआइ इंस्पेक्टर धीरेन्द्र सिंह भी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने यातायात बाधित कर रहे लोगों से बातचीत कर उन्हें समझाने का प्रयास किया।

    ग्राम मोहद्दीनपुर के पास किसान पथ पर तेज रफ्तार ट्रक व डम्पर की टक्कर में महिला मौके पर मृत्यु हो गयी है। पीजीआई पुलिस को प्रथमदृष्टया जानकारी मिली कि ट्रक यूपी 93 बीटी 5096 को ड्राइवर लापरवाहीपूर्वक व तेजी से वाहन चला रहा था।

    अनियंत्रित वाहन ने सड़क किनारे खडी डम्पर में टक्कर मारा, जिसके पास सफाई कर रही रजनी पत्नी बनवारी उम्र करीब 40 वर्ष निवासी ग्राम शिवधारा थाना मोहनलालगंज की चपेट में आने से मौके पर ही मृत्यु हो गयी। पुलिस ने मृतका के शव का पंचायनामा की कार्यवाही कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

    दुर्घटना में घायल ट्रक चालक राजेश पुत्र राधेश्याम निवासी रसूलाबाद जनपद कानपुर देहात को इलाज के लिए ट्रामा सेंटर और पीजीआई के रहने वाली एक अन्य घायल महिला संगीता पत्नी बालकराम को सीएचसी मोहनलालगंज में इलाज के लिए भेजा गया। पीजीआइ इलाके में शनिवार की सुबह किसान पथ पर दो महिलाएं सड़क की साफ सफाई में लगी थी। इसी बीच तेज रफ्तार ट्रक ने दोनों महिलाओं को टक्कर मार दी।

    हादसा इतना खतरनाक था कि मोहनलालगंज के शिवढरा निवासी 38 वर्षीय रजनी की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि उनके साथ काम कर रही दूसरी महिला भी बुरी तरह जख्मी हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उन्हें अस्पताल भेजा है। बड़ी संख्या में स्थानीय लोग भी घटनास्थल पर एकत्रित हो गए।

    यातायात भी बाधित

    किसान पथ पर हादसे के लगभग एक घंटे तक यातायात भी बाधित रहा। मौके पर पहुंची पुलिस ने यातायात की सुचारू कराया है।