Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Abbas Ansari : अब्बास अंसारी की मऊ सदर सीट रिक्त घोषित, चुनाव आयोग भेजी गई अधिसूचना

    Updated: Sun, 01 Jun 2025 08:10 PM (IST)

    Abbas Ansari कोर्ट के आदेश की प्रमाणित प्रति प्राप्त होने पर विधानसभा सचिवालय ने मऊ सदर सीट के रिक्त होने की अधिसूचना जारी कर दी है। जिसके आधार पर वहां उपचुनाव होगा। रविवार को छुट्टी के दिन सचिवालय खोला गया। सीट रिक्त होने की अधिसूचना चुनाव आयोग भेज दी गई है। अब छह माह के अंदर इस विधानसभा सीट के लिए उपचुनाव कराया जाएगा।

    Hero Image
    अब्बास अंसारी की सीट रिक्त घोषित, चुनाव आयोग भेजी गई अधिसूचना

    राज्य ब्यूरो, जागरण, लखनऊ : भड़काऊ भाषण देने के मामले में माफिया मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी की विधायकी खत्म हो गई है। विधानसभा के प्रमुख सचिव प्रदीप कुमार दुबे ने उनकी मऊ विधान सभा सीट 31 मई से रिक्त घोषित कर दी है। इसके लिए रविवार को छुट्टी के दिन सचिवालय खोला गया। सीट रिक्त होने की अधिसूचना चुनाव आयोग भेज दी गई है। अब छह माह के अंदर इस विधानसभा सीट के लिए उपचुनाव कराया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब्बास अंसारी सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के विधायक हैं। विधानसभा चुनाव के दौरान भड़काऊ भाषण और चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन के मामले में निर्णय शनिवार को हुआ। अब्बास इस मामले का दोषी करार देते हुए दो साल की सजा सुनाई गई। इसके साथ ही अलग-अलग धाराओं के तहत कुल 11 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है। मऊ सीट रिक्त होने से सुभासपा के अब छह में से पांच विधायक रह गए हैं।

    अब्बास सुभासपा के टिकट पर वर्ष 2022 का विधानसभा चुनाव जीते थे। तब सुभासपा व सपा का चुनावी गठजोड़ था। सीट वितरण समझौते में सपा के अब्बास अंसारी को सुभासपा ने अपने टिकट पर चुनाव लड़ाया था। अब्बास से पहले अब तक 18 वीं विधानसभा में पांच सदस्यों की विधायकी जा चुकी है।

    इनमें इरफान सोलंकी, आजम खां, उनके बेटे अब्दुल्ला आजम खां, राम दुलार गोंड, विक्रम सैनी शामिल हैं। इन सभी को विभिन्न मामलों में अदालत ने दो वर्ष या उससे ज्यादा की सजा सुनाई और इस कारण इनकी सदस्यता चली गई थी।