सपा के बाद ये पार्टी कर रही बरेली जाने की तैयारी, डेट भी हो गई फाइनल
आम आदमी पार्टी (आप) ने बरेली हिंसा की जांच के लिए 16 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल भेजने का फैसला किया है। पूर्व विधायक दिलीप पांडेय टीम का नेतृत्व करेंगे। संजय सिंह ने आरोप लगाया कि यह घटना बेरोजगारी जैसे मुद्दों से ध्यान हटाने की साजिश है। प्रतिनिधिमंडल घटनास्थल का दौरा कर पीड़ितों से मिलेगा और पार्टी नेतृत्व को रिपोर्ट देगा।

राज्य ब्यूरो, लखनऊ। बरेली में हाल ही में हुई हिंसा की सच्चाई जानने के लिए आम आदमी पार्टी (आप) सात अक्टूबर को 16 सदस्यीय उच्च-स्तरीय प्रतिनिधिमंडल भेजेगी। इस टीम का नेतृत्व पूर्व विधायक व प्रदेश सहप्रभारी दिलीप पांडेय करेंगे।
पार्टी के प्रदेश प्रभारी और राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने आरोप लगाया कि बरेली की घटना बेरोजगारी, छात्रों के लद्दाख और उत्तराखंड आंदोलनों जैसे असली मुद्दों से जनता का ध्यान भटकाने की साजिश है।
उन्होंने बताया कि प्रतिनिधिमंडल घटनास्थल का दौरा करेगा, पीड़ित परिवारों से मिलेगा और वस्तुस्थिति का विस्तृत जायजा लेकर अपनी रिपोर्ट पार्टी नेतृत्व को सौंपेगा। जांच दल में प्रदेश स्तर के कई वरिष्ठ नेता और विभिन्न प्रकोष्ठों के प्रतिनिधि शामिल होंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।