Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP Politics: लोकसभा चुनाव से पहले यूपी में AAP को झटका, इस नेता ने दिया इस्तीफा; आज थामेंगे BJP का दामन

    Updated: Sat, 20 Jan 2024 11:03 AM (IST)

    UP Politics लोकसभा चुनावों से पहले आम आदमी पार्टी (आप) को उत्तर प्रदेश में बड़ा झटका लगा है। आम आदमी पार्टी (आप) के पूर्व यूपी सह प्रभारी अनूप पांडेय ने शुक्रवार को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया। आज भारतीय जनता पार्टी का वो दामन नई दिल्ली में थामेंगे। अनूप ने पार्टी पर गंभीर आरोप लगाए हैं।

    Hero Image
    लोकसभा चुनाव से पहले यूपी में AAP को झटका, इस नेता ने दिया इस्तीफा

    राज्य ब्यूरो, लखनऊ। आम आदमी पार्टी (आप) के पूर्व यूपी सह प्रभारी अनूप पांडेय ने शुक्रवार को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने आप के संयोजक अरविंद केजरीवाल को भेजे गए इस्तीफे में लिखा है कि वह लगातार हो रही कार्यकर्ताओं की उपेक्षा और बढ़ रही तानाशाही से क्षुब्ध होने के कारण पार्टी छोड़ रहे हैं। अनूप पांडेय शनिवार को नई दिल्ली में बीजेपी में शामिल होंगे। उन्होंने कहा कि वह विकास का साथ देने के लिए भाजपा में शामिल हो रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बलिया के रहने वाले अनूप ने तीन वर्ष पूर्व अपने दल पूर्वांचल पीपुल्स पार्टी का आप में विलय किया था और वह आप के पूर्वांचल प्रकोष्ठ के भी अध्यक्ष रह चुके हैं। वह अलग पूर्वांचल राज्य बनाने की लंबे समय से मांग कर रहे हैं। ऐसे में उनका पार्टी छोड़ना आप के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है।

    लोकतांत्रिक मूल्यों के संरक्षण से भटक गई पार्टी

    अनूप पांडेय ने कहा कि वह पिछले कुछ समय से पार्टी की नीतियों, कार्यक्रमों व भविष्य की दिशा-दशा देखकर काफी व्यथित और क्षुब्ध हैं। क्योंकि पार्टी भ्रष्टाचार उन्मूलन के अपने मूल लक्ष्य और लोकतांत्रिक मूल्यों के संरक्षण की मुहिम से भटक गई है। वह विखंडनवाद, तानाशाही व तुष्टीकरण के रास्ते पर चल पड़ी है।

    पार्टी पर लगाए गंभीर आरोप

    अनूप पांडेय ने कहा कि कार्यकर्ताओं की पार्टी में कोई सुनने वाला नहीं है। जिन कार्यकर्ताओं ने इस पार्टी के माध्यम से सुनहरे भारत के स्वप्न देखे थे वह अपने आपको ठगा महसूस कर रहे हैं। ऐसे में पार्टी में रहना ठीक नहीं है।