Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Old Age Pension: वृद्धावस्था पेंशन पाने के लिए जल्द करा लें आधार से लिंक, फर्जीवाड़ा रोकने के लिए शुरू किया गया अभियान

    By Umesh TiwariEdited By:
    Updated: Tue, 09 Aug 2022 10:24 PM (IST)

    UP Vridha Pension Yojana उत्तर प्रदेश में इस समय 56 लाख बुजुर्गों को राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन का लाभ दिया जा रहा है। पेंशन पाने वाले लाभार्थियों को अब आवेदन के साथ ही आधार कार्ड को बैंक खाते से लिंक कराना होगा। अन्यथा उन्हें पेंशन की अगली किस्त नहीं मिल सकेगी।

    Hero Image
    Old Age Pension: आधार कार्ड रोकेगा वृद्धावस्था पेंशन में फर्जीवाड़ा।

    Old Age Pension Scheme: लखनऊ, राज्य ब्यूरो। वृद्धावस्था पेंशन पाने वाले लाभार्थियों को अब आधार बेस्ड भुगतान किया जाएगा। उत्तर प्रदेश सरकार ने राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना से अपात्रों को बाहर करने के लिए आधार प्रमाणीकरण शुरू किया है। इसके जरिए दो जगह से पेंशन ले रहे या फिर मृतक एवं अपात्र पेंशनरों को योजना से हटाना है। इनके स्थान पर नए पात्रों को सरकार पेंशन योजना में शामिल करेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उत्तर प्रदेश में इस समय 56 लाख बुजुर्गों को राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन का लाभ दिया जा रहा है। विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा सरकार ने जनवरी 2022 में पेंशन की धनराशि प्रतिमाह 500 रुपये से बढ़ाकर एक हजार रुपये कर दिया था। समाज कल्याण विभाग से वृद्धावस्था पेंशन पाने वाले लाभार्थियों को अब आवेदन के साथ ही आधार कार्ड को बैंक खाते से लिंक कराना होगा। अन्यथा उन्हें पेंशन की अगली किस्त नहीं मिल सकेगी।

    आधार प्रमाणीकरण लाभार्थी जनसुविधा केंद्र, साइबर कैफे या मोबाइल के माध्यम से विभागीय वेबसाइट sspy-up.gov.in पर लागिन कर सकते हैं। यदि आधार प्रमाणीकरण करने में कोई भी समस्या आए तो जिला समाज कल्याण अधिकारी कार्यालय में आधार कार्ड, रजिस्ट्रेशन नंबर, बैंक अकाउंट नंबर एवं मोबाइल नंबर के साथ आधार प्रमाणीकरण कराया जा सकता है।

    आधार प्रमाणीकरण के बगैर इस बार लाभार्थियों को पेंशन नहीं दी जाएगी। ऐसे में समाज कल्याण विभाग आधार प्रमाणीकरण के लिए श्रीट्रान इंडिया लिमिटेड का सहयोग लिया जा रहा है। इसके जरिए लाभार्थियों के घर-घर जाकर उनका आधार प्रमाणीकरण किया जा सके।

    राष्ट्रीय वृद्धा पेंशन योजना का लाभ बहुत से अपात्र भी उठा रहे हैं। ऐसे अपात्रों को योजना से बाहर करने के लिए सरकार ने आधार का आनलाइन सत्यापन अनिवार्य कर दिया है। जिन पेंशनरों के बैंक खाते आधार से लिंक नहीं हो सकें हैं, उन लोगों को तत्काल अपने बैंक खाते आधार से लिंक करा लेना चाहिए। जिनके खाते आधार से लिंक नहीं हो पाएंगे, उनकी पेंशन की किस्त खाते में नहीं भेजी जाएगी।