Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राष्ट्रीय युवा उत्सव में दिखेगी सशक्त भारत की समृद्ध तस्वीर, यूपी के 18 कलाकार लेंगे हिस्सा

    By Vikas MishraEdited By:
    Updated: Sun, 09 Jan 2022 03:19 PM (IST)

    भारतीय समृद्ध संस्कृति और कला के समावेश के साथ सशक्त भारतीय कला को दिखाने की जुगत में सूबे के युवा तैयार है। अपने -अपने फन में माहिर इन अव्वल कलाकारों के बीच उत्कृष्टता की जंग का खाका तैयार हो चुका है।

    Hero Image
    राष्ट्रीय युवा उत्सव में सूबे के युवाओं की सशक्त भूमिका का काउंटडाउन शुरू हो गया है।

    लखनऊ, जागरण संवाददाता। भारतीय समृद्ध संस्कृति और कला के समावेश के साथ सशक्त भारतीय कला को दिखाने की जुगत में सूबे के युवा तैयार है। अपने -अपने फन में माहिर इन अव्वल कलाकारों के बीच उत्कृष्टता की जंग का खाका तैयार हो चुका है। राष्ट्रीय युवा उत्सव में सूबे के युवाओं की सशक्त भूमिका का काउंटडाउन शुरू हो गया है। 12 और 13 जनवरी के बीच पुडुचेरी से होने वाली वर्चुअल राष्ट्रीय युवा उत्सव को लेकर रविवार को शिड्यूल जारी कर दिया गया। पहले दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वामी विवेकानंद की जयंती पर युवाओं को संबोधित करेंगे। दो दिनों तक तक होने वाली प्रतियोगिताओं का विस्तृत ब्योरा जारी कर दिया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुरानी जेल रोड स्थित युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल महानिदेशालय परिसर में होने वाली प्रतियोगिता में कोरोना संक्रमण की गाइड लाइन का पालन किया जाएगा। युवाओं के प्रेरणा स्रोत व विदेशी धरा भारतीय संस्कृति को सशक्त मंच देने वाले स्वामी विवेकानंद की जयंती पर हर साल आयोजित होने वाले राष्ट्रीय युवा उत्सव में इस बार 18 विधाओं में प्रतियोगिता में शामिल किया गया है। युवा कल्याण विभाग के उपनिदेशक सीपी सिंह ने बताया कि नई विधाओं की सूची व चयन की विस्तृत जानकारी जारी कर दी गई है। इस बार राष्ट्रीय स्तर पर होने वाली प्रतियोगिता वर्चुअल होगी। 12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद की जयंती पर राज्य स्तर पर आयोजन होंगे। जिला व प्रदेश स्तरीय कलाकारों को निदेशालय परिसर में लाकर वर्चुअली प्रदर्शन कराया जाएगा। स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ प्रतियोगिताएं शुरू होंगी। 

    कब क्या होगाः 12 जनवरी- भारतीय संगीत बैंड, फिल्मी एक व समूह नृत्य, पारंपरिक आधुनिक कला प्रतियोगिता,सामाजिक सरोकारों पर नुक्कड़ नाटक, पेंटिंग, स्केचिंग व पर्यावरण पर आधारित फोटाग्राफी प्रतियोगिता।

    13 जनवरी- उत्साह नया भारत पर आधारित क्रिएटिव आर्ट, कविता लेखन, स्टैंडप मिमिक्री, पैनल डिस्कशन व योग।