यूपी में नौ आइएएस अधिकारियों के तबादले, हिमांशु कुमार प्रमुख सचिव खनन
प्रमुख सचिव रेणुका कुमार के लंबी छुट्टी पर जाने के बाद खाली चल रहे प्रमुख सचिव खनन के पद पर हिमांशु कुमार को तैनात किया गया है।
लखनऊ (जेएनएन)। प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने आज नौ आइएएस अधिकारियों का तबादला किया है। कल सीनियर आइपीएस के बाद आज आइएएस अधिकारियों का तबादला किया गया है।
प्रमुख सचिव रेणुका कुमार के लंबी छुट्टी पर जाने के बाद खाली चल रहे प्रमुख सचिव खनन के पद पर हिमांशु कुमार को तैनात किया गया है। हिमांशु कुमार अभी तक प्रमुख सचिव खाद्य सुरक्षा, औषधि प्रशासन तथा स्टांप व पंजीयन के पद पर तैनात थे। उनके पास स्टांप व पंजीयन विभाग यथावत रहेगा। इनके साथ ही सदस्य राजस्व परिषद न्यायिक नेपाल एस रवि को महानिदेशक प्रशिक्षण, महानिदेशक प्रशिक्षण डॉ. अनीता भटनागर जैन को अपर मुख्य सचिव उच्च शिक्षा तथा सदस्य न्यायिक राजस्व परिषद रजनीश गुप्ता को आयुक्त व सचिव राजस्व परिषद के पद पर तैनात किया गया है।

प्रमुख सचिव खाद्य एवं रसद विभाग निवेदिता शुक्ला वर्मा को खाद्य सुरक्षा व औषधि प्रशासन का भी कार्यभार प्रदान किया गया है। विशेष सचिव चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग तथा प्रबंध निदेशक उत्तर प्रदेश मेडिकल सप्लाई कारपोरेशन नवीन कुमार जीएस को विशेष सचिव कृषि विभाग, सचिव चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण हेकाली झिमोमी को प्रबंध निदेशक उत्तर प्रदेश मेडिकल सप्लाई कारपोरेशन का अतिरिक्त कार्य सौंपा गया है।
निदेशक नेडा एव विशेष सचिव गैर परंपरागत ऊर्जा स्रोत विभाग अरविंद कुमार सिंह को विशेष सचिव पशुधन विभाग के पद पर तैनात किया गया है। विशेष सचिव ऊर्जा अमृता सोनी को नेडा एव विशेष सचिव गैर परंपरागत ऊर्जा स्रोत विभाग का अतिरिक्त कार्यभार दिया गया है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।