69000 Teachers Recruitment in UP : शिक्षक भर्ती की आज सुप्रीम कोर्ट में नहीं हो सकी सुनवाई, कोर्ट अब 12 को सुनेगी
69000 Teachers Recruitment in UP Hearing आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों की अगुवाई कर रहे अमरेंद्र पटेल ने सरकार की चुप्पी पर नाराज़गी जताते हुए कहा कि सरकार की ओर से कोई पहल नहीं की जा रही है जिससे बार-बार डेट मिल रही है। हम बीते पांच वर्षों से संघर्ष कर रहे हैं लेकिन हमारी बातों को अनसुना किया जा रहा है।

राज्य ब्यूरो, जागरण, लखनऊ : प्रदेश के सरकारी स्कूलों में 69000 शिक्षक भर्ती में आरक्षण संबंधित प्रकरण की सुनवाई एक बार फिर सुप्रीम कोर्ट में टल गई, जिससे अभ्यर्थियों में भारी निराशा है। सोमवार को इस मामले की सुनवाई प्रस्तावित थी, लेकिन यह सूची में शामिल नहीं हो सकी। अब सर्वोच्च न्यायालय ने अगली सुनवाई के लिए 12 अगस्त की तारीख तय की है।
आरक्षित वर्ग की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता मनदीप कालरा ने मामले को कोर्ट में मेंशन किया, जिसके बाद अगली तारीख सुनिश्चित की गई। इस प्रकरण की पहली सुनवाई सितंबर 2024 में हुई थी। तब हाईकोर्ट ने सरकार को तीन महीने के भीतर मामले का निस्तारण करने के निर्देश दिए थे, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्यवाही नहीं हो सकी।
आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों की अगुवाई कर रहे अमरेंद्र पटेल ने सरकार की चुप्पी पर नाराज़गी जताते हुए कहा, कि सरकार की ओर से कोई पहल नहीं की जा रही है, जिससे बार-बार डेट मिल रही है। हम बीते पांच वर्षों से संघर्ष कर रहे हैं, लेकिन हमारी बातों को अनसुना किया जा रहा है।
सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई न होने से हम बेहद आहत हैं। इस बीच भर्ती प्रक्रिया में आरक्षण के अनुपालन को लेकर अभ्यर्थी लगातार धरना, प्रदर्शन और कानूनी लड़ाई लड़ रहे हैं। अब उम्मीद है कि 12 अगस्त को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होकर इस लंबे मामले पर कोई निर्णायक दिशा तय होगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।