यूपी में शिक्षक अभ्यर्थियों ने बेसिक शिक्षा मंत्री का आवास घेरा, पुलिस उठा-उठाकर ले गई; ईको गार्डन भेजा
लखनऊ में शिक्षक भर्ती की मांग को लेकर अभ्यर्थियों ने बेसिक शिक्षा मंत्री के आवास का घेराव किया। 69000 भर्ती में आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों ने अन्याय का आरोप लगाया। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को ईको गार्डन भेजा। अभ्यर्थियों का कहना है कि 2018 से शुरू हुई भर्ती में उनके अधिकारों की अनदेखी हुई। उच्च न्यायालय के आदेश के बावजूद नियुक्ति नहीं मिली और अब मामला सुप्रीम कोर्ट में है।

जागरण संवाददाता, लखनऊ। शिक्षक भर्ती की मांग को लेकर आंदोलित अभ्यर्थियों ने सोमवार को बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह के आवास का घेराव किया। 69 हजार भर्ती के आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों ने जोरदार प्रदर्शन किया। पुलिस उन्हें ईको गार्डन ले जाने लगी तो अभ्यर्थी बिफर पड़े।
नोकझोंक के बाद पुलिस ने अभ्यर्थियों को बस में जबरदस्ती बैठाकर धरना स्थल ईको गार्डन भेज दिया। अभ्यर्थियों का आरोप है कि 69 हजार शिक्षक भर्ती में आरक्षित वर्ग के साथ अन्याय किया गया।
इसी कारण आरक्षित वर्ग के हजारों अभ्यर्थी नौकरी नहीं पा सके। जब तक हमें न्याय नहीं मिलेगा, तब तक हम अपनी आवाज उठाते रहेंगे। अभ्यर्थी अमरेंद्र ने बताया कि 2018 में यह भर्ती प्रक्रिया शुरू की गई थी, लेकिन इसमें आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों के हक की अनदेखी की गई।
13 अगस्त 2024 को लखनऊ हाई कोर्ट ने आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों के हित में फैसला सुनाया और नियमों का पालन करते हुए तीन महीने के अंदर अभ्यर्थियों को नियुक्ति दिए जाने का आदेश दिया, लेकिन सरकार इस प्रकरण में हीलाहवाली करती रही और मामला सुप्रीम कोर्ट में चला गया।
19 अगस्त को मामले की सुनवाई सुप्रीम कोर्ट में होनी है। इसके दृष्टिगत अभ्यर्थियों ने मांग की कि सरकार के अधिवक्ता शीर्ष न्यायालय में उपस्थित होकर अभ्यर्थियों को न्याय दिलाने की पैरवी करें।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।