69000 Teachers Recruitment: आरक्षण को लेकर SC में 28 अक्टूबर को सुनवाई, अभ्यर्थियों ने धरने की दी चेतावनी
69 हजार सहायक शिक्षक भर्ती के आरक्षण विवाद पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई 28 अक्टूबर को होगी। प्रभावित अभ्यर्थियों ने सरकार पर लापरवाही का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि 2018 से भर्ती प्रक्रिया चलने के बावजूद उन्हें न्याय नहीं मिला। सरकार के उदासीन रवैये से आरक्षण पीड़ित उम्मीदवारों का भविष्य अधर में है। सुनवाई में गंभीरता न दिखाने पर अभ्यर्थियों ने अनिश्चितकालीन धरने की चेतावनी दी है।

राज्य ब्यूरो, लखनऊ। परिषदीय विद्यालयों में 69 हजार सहायक शिक्षक भर्ती के आरक्षण विवाद पर सुप्रीम कोर्ट में अब 28 अक्टूबर को सुनवाई होगी।
इस मामले से प्रभावित अभ्यर्थियों का कहना है कि यदि उस दिन भी प्रदेश सरकार सुप्रीम कोर्ट में पक्ष रखने नहीं पहुंची, तो वे लखनऊ में अनिश्चितकालीन धरना शुरू करेंगे।
पिछड़ा दलित संयुक्त मोर्चा के अभ्यर्थियों ने आरोप लगाया कि भर्ती प्रक्रिया 2018 से चली आ रही है, लेकिन अब तक उन्हें न्याय नहीं मिला।
सरकार की लापरवाही और उदासीनता के कारण आरक्षण पीड़ित उम्मीदवारों का भविष्य अधर में लटका हुआ है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि सरकार ने सुनवाई में गंभीरता नहीं दिखाई, तो उनका आंदोलन और व्यापक होगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।