Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    663 लाख की लागत से बनी खरगापुर तहसील भवन का लोकार्पण

    By Anurag GuptaEdited By:
    Updated: Sun, 28 Oct 2018 07:41 PM (IST)

    192 गांवों के लोगों को मिलेगी सुविधा, परिसर में आवास भी बनेंगे, पूरे परिसर में 27 कमरे सहित हवालात भी बनाई गई।

    663 लाख की लागत से बनी खरगापुर तहसील भवन का लोकार्पण

    लखनऊ (जेएनएन) । अब सदर तहसील का नया पता खरगापुर, गोमती नगर होगा। 663 लाख की लागत से बीस हजार स्क्वायर फीट में बनाई गई तहसील का लोकार्पण सीएम योगी आदित्यनाथ ने रविवार को किया। तहसील में हवालात मिलाकर 27 कमरे बनाए गए हैं। अब एसडीएम व तहसीलदार के लिए आवास भी बनेंगे। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राजस्व परिषद अध्यक्ष प्रवीण कुमार ने बताया कि सदर तहसील में आनलाइन हैसियत प्रमाण पत्र व वरासत की सुविधा भी आनलाइन कर दी गई है।

    यूपी अगर देश होता तो पांचवां बड़ा राष्‍ट्र होता

    उत्तर प्रदेश अगर कोई देश होता तो वह विश्व के पांचवां बड़ा देश होता। अध्यक्ष राजस्व परिषद प्रवीण कुमार ने बताया कि यहां 3.29 लाख राजस्व खाते हैं। सात लाख से अधिक खेत, दस लाख मुकदमे, 2400 राजस्व न्यायालय हैं। उन्होंने कहा कि ऑनलाइन सुविधा होने से हर साल पंद्रह लाख लोग वरासत घर बैठे करा सकेंगे।

    खरगापुर में जल निकासी बड़ी समस्या

    बीकेटी के विधायक अवनीश त्रिवेदी ने खरगापुर में जल निकासी की समस्या से निजात दिलाने के लिए सीएम से गुहार लगाई। उन्होंने कहा कि अगर वह पांच साल की विधायक निधि भी इस पर खर्च कर दें, फिर भी यह समस्या निस्तारित नहीं हो सकती। क्योंकि यह बड़ा क्षेत्र है। उन्होंने नई तहसील का तोहफा बीकेटी विधानसभा को मिलने पर सीएम को धन्यवाद दिया। वहीं सांसद कौशल किशोर ने सरोजनीनगर तहसील के लिए सीएम से सात करोड़ जारी करने का आग्रह किया।

    सीएम से लगाई न्याय की गुहार

    तहसील लोकार्पण के दौरान मेरठ निवासी पंकज ने गाजियाबाद में 32 बीघे जमीन लेखपाल पर हड़पने का लगाया। सीएम के संबोधन के दौरान मेरठ निवासी पंकज गुर्जर ने आरोप लगाया कि गाजियाबाद के अर्थला में उसकी जमीन पर लेखपालों ने कब्जा करके बेच दिया। उसकी कई बार शिकायत के बाद भी सुनवाई नहीं हो रही।