UP: किसानों के खाते में वर्चुअल माध्यम से भेजे गए फसल बीमा के 462 करोड़, यूपी के 903336 किसान शाम‍िल

पीएम फसल बीमा योजना के तहत खरीफ-2022 के लिए फसल बीमा की धनराशि सीधे किसानों के खातों में ट्रांसफर की गई। बता दें क‍ि खरीफ फसल क्षतिपूर्ति के मद में अब तक किसानों को किया गया 597.05 करोड़ रुपये का भुगतान क‍िया जा चुका है।