Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP News: यूपी में मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के 43 अभ्यर्थी पीसीएस में चयनित, अब तक सर्वश्रेष्ठ परिणाम

    UP Mukhyamantri Abhyudaya Yoajna 2022 के तहत सिविल सेवाओं प्रवेश परीक्षाओं की तैयारी कर रहे अभ्‍यर्थ‍ियों को निशुल्क कोचिंग प्रदान की जा रही है। इस योजना के माध्यम से वह छात्र जो आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण परीक्षा की कोचिंग नहीं ले पाते उन्हें निशुल्क कोचिंग ले रहे हैं।

    By Jagran NewsEdited By: Prabhapunj MishraUpdated: Fri, 21 Oct 2022 08:20 PM (IST)
    Hero Image
    UP Mukhyamantri Abhyudaya Yoajna 2022: यूपी में मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना

    लखनऊ, राज्य ब्यूरो। UP Mukhyamantri Abhyudaya Yoajna 2022 प्रदेश सरकार द्वारा संचालित मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के 43 अभ्यर्थियों ने पीसीएस परीक्षा में सफलता प्राप्त की है। यहां के अभ्यर्थी उप जिलाधिकारी, डिप्टी एसपी, डिप्टी जेलर, जिला पंचायती राज अधिकारी, खंड विकास अधिकारी, सहायक आयुक्त सहकारिता, सब रजिस्ट्रार, नायब तहसीलदार सहित विभिन्न पदों पर यूपीपीसीएस 2021 में सफल हुए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    निश्शुल्क कोचिंग संस्थानों से अब तक का सर्वश्रेष्ठ परिणाम इस बार मिला है। समाज कल्याण विभाग ने गरीब परिवारों के युवाओं को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराने के लिए मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना शुरू की है। यह योजना प्रदेश के सभी 75 जिलों में संचालित हो रही है।

    इसमें ग्रामीण परिवेश से जुड़े, आर्थिक रूप से पिछड़े एवं संसाधनों के अभाव में लक्ष्य के प्रति समर्पित उत्साही छात्रों को निश्शुल्क कोचिंग की सुविधा प्रदान की जाती है। इसके अलावा विभाग द्वारा संचालित आवासीय सुविधायुक्त परीक्षा पूर्व प्रशिक्षण केंद्रों में भी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए मार्गदर्शन एवं प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है।

    मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के तहत अभ्यर्थियों को ई-कंटेंट भी उपलब्ध कराए जाते हैं। साथ ही मेंस की परीक्षा पास कर चुके अभ्यर्थियों का माक इंटरव्यू भी आनलाइन व आफलाइन दोनों माध्यम से संचालित किया गया। ई-कंटेंट व माक इंटरव्यू ने अभ्यर्थियों की सफलता के द्वार खोल दिए हैं। समाज कल्याण मंत्री असीम अरुण ने चयनित अभ्यर्थियों को सफलता के लिए बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी हैं।