Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूपी सरकार ने देर रात छह IPS समेत 37 पुलिस अधिकारियों का किया तबादला, देखें पूरी लिस्ट...

    By Umesh Kumar TiwariEdited By:
    Updated: Fri, 08 Jan 2021 07:44 AM (IST)

    यूपी सरकार ने गुरुवार देर रात छह आईपीएस समेत 37 पुलिस अधिकारियों का तबादला कर दिया है। देर रात जारी पुलिस अधिकारियों की तबादला सूची में छह आईपीएस और 31 पीपीएस अधिकारी शामिल हैं। पीपीएस संवर्ग में 31 एएसपी को इधर से उधर किया गया है।

    Hero Image
    यूपी में गुरुवार देर रात छह आईपीएस समेत 37 पुलिस अधिकारियों का तबादला कर दिया है।

    लखनऊ, जेएनएन। उत्तर प्रदेश में आईपीएस अफसरों को नए साल पर प्रमोशन का तोहफा मिलने के बाद ट्रांसफर का सिलसिला जारी है। राज्य सरकार ने गुरुवार देर रात छह और आईपीएस समेत 37 पुलिस अधिकारियों का तबादला कर दिया है। देर रात जारी पुलिस अधिकारियों की तबादला सूची में छह आईपीएस और 31 पीपीएस अधिकारी शामिल हैं। पीपीएस संवर्ग में 31 एएसपी को इधर से उधर किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    छह आईपीएस की ट्रांसफसर लिस्ट में संजय कुमार द्वितीय, बृजेश कुमार सिंह, कमलेश कुमार दीक्षित, प्रकाश स्वरूप पांडेय, उदय शंकर सिंह और सुरेन्द्र बहादुर के नाम शामिल हैं। संतकबीरनगर के एसपी/अपर पुलिस अधीक्षक संजय कुमार द्वितीय को पुलिस अधीक्षक क्षेत्रीय अभिसूचना बनाकर वाराणसी भेजा गया है। ललितपुर के के एसपी/अपर पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार सिंह को पुलिस अधीक्षक रेलवे गोरखपुर बनाकर ट्रांसफसर किया गया है।

    इसी प्रकार औरैया के एसपी/अपर पुलिस अधीक्षक कमलेश कुमार दीक्षित पुलिस अधीक्षक क्षेत्रीय अभिसूचना गोरखपुर, चित्रकूट के एसपी/अपर पुलिस अधीक्षक प्रकाश स्वरूप पांडेय को पुलिस अधीक्षक एडीशनल कमिश्नर (पुलिस) वाणिज्य कर लखनऊ, मथुरा के एसपी/अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) उदय शंकर सिंह को सेनानायक 42वी वाहिनी पीएसी प्रयागराज और वाराणसी के पुलिस अधीक्षक क्षेत्रीय अभिसूचना सुरेन्द्र बहादुर को पुलिस अधीक्षक मुख्यालय पुलिस महानिदेश लखनऊ ट्रांसफसर किया गया है।

    पीपीएस संवर्ग में 31 एएसपी की तबादला लिस्ट...