लखनऊ विश्वविद्यालय की ओर से नौ जिलों की गणना में मिले 332 जलीय पक्षी, आगरा में सर्वाधिक
लखनऊ विश्वविद्यालय के वन्य जीव विज्ञान संस्थान ने शनिवार को प्रदेश के नौ जिलों में एशियन वाटर बर्ड्स (जलीय पक्षी) की गणना करवाई। नौ जिलों में अलग-अलग टीमें भेजी गईं थीं। शाम तक आई रिपोर्ट के मुताबिक कुल 332 जलीय पक्षी चिन्हित किए गए। सर्वाधिक 64 जलीय पक्षी आगरा में।

लखनऊ, जासं । लखनऊ विश्वविद्यालय के वन्य जीव विज्ञान संस्थान ने शनिवार को प्रदेश के नौ जिलों में एशियन वाटर बर्ड्स (जलीय पक्षी) की गणना करवाई। नौ जिलों में अलग-अलग टीमें भेजी गईं थीं। शाम तक आई रिपोर्ट के मुताबिक कुल 332 जलीय पक्षी चिन्हित किए गए। सर्वाधिक 64 जलीय पक्षी आगरा के सूर सरोवर में पाए गए।
लवि के वन्य जीव विज्ञान संस्थान की समन्वयक प्रो. अमिता कनौजिया ने बताया कि उत्तर प्रदेश जैव विधिधता बोर्ड के तत्वावधान में विश्वविद्यालय ने वन विभाग के सहयोग से एशियन वाटर बर्ड की गणना करवाई। नौ जिलों के संरक्षित व असंरक्षित वेटलैंड्स (नम भूमि क्षेत्र) में टीमें गईं। उत्तर प्रदेश राज्य जैव विविधता बोर्ड के सचिव बी. प्रभाकर और प्रो. अमिता कनौजिया ने लखनऊ के इकाना स्टेडियम के पास अव्यवस्थित वेटलैंड में पक्षियों की गणना करने वाली टीम का मार्गदर्शन किया। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश वाटर बर्ड सेंसेस-2022 के राज्य समन्वयक नीरज कुमार श्रीवास्तव और आशुबोध पंत भी उपस्थित रहे।
इकाना में मिले ये पक्षी : कैटेल एग्रेट, वाटर हेरोन, ग्रे हेरोन, व्हाइट ब्रेस्टेड, किंग प्रिशर, रेड वेटेल्ड, लैपविंग, सन बर्ड, पर्पिल हेरोन, ग्रेटर एग्रेट सहित कई अन्य।
इन जिलों में मिले जलीय पक्षी : लखनऊ-इकाना 26, उन्नाव-नवाबगंज 37, हरदोई-सांडी 29, कन्नौज-लखबहोसी 28, रायबरेली-समसपुर 45, इटावा-सरसईनवार 41, आगरा-सूर सरोवर 64, मैनपुरी-समन 33, गोंडा-पार्वती अरगा पक्षी विहार 29
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।