Move to Jagran APP

UPPCL: यूपी में 24 घंटे बिजली आपूर्ति के लिए बन गए कंट्रोल रूम, अब 15 नवंबर तक नहीं होगी कटौती

उत्तर प्रदेश में 24 घंटे बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए सभी विद्युत वितरण निगमों में कंट्रोल रूम बनाए गए हैं। ऊर्जा निगम ने अधिकारियों को कंट्रोल रूम के माध्यम से बिजली की आपूर्ति की मॉनिटरिंग और उपभोक्ताओं की शिकायतों के तत्काल निस्तारण के निर्देश दिए हैं। 15 नवंबर तक प्रदेश के सभी क्षेत्रों को कटौती मुक्त बिजली की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए तैयारियां की जा रही हैं।

By Manoj Kumar Tripathi Edited By: Aysha Sheikh Updated: Tue, 29 Oct 2024 09:04 PM (IST)
Hero Image
प्रदेश में 24 घंटे बिजली आपूर्ति के लिए बनाए गए कंट्रोल रूम
राज्य ब्यूरो, लखनऊ। प्रदेश में 24 घंटे बिजली की आपूर्ति किए जाने को लेकर सभी विद्युत वितरण निगमों में कंट्रोल रूम बनाए गए हैं। ऊर्जा निगम ने अधिकारियों को कंट्रोल रूम के माध्यम से बिजली की आपूर्ति की मानीटरिंग व उपभोक्ताओं की शिकायतों के तत्काल निस्तारण के निर्देश दिए हैं। ऊर्जा निगम के मुख्यालय शक्ति भवन में भी कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है।

ऊर्जा निगम के अध्यक्ष डा. आशीष कुमार गोयल ने  सभी डिस्कामों के प्रबंध निदेशकों, मुख्य अभियंताओं सहित अन्य अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि त्योहारों के मद्देनजर 15 नवंबर तक प्रदेश के सभी क्षेत्रों को कटौती मुक्त बिजली की आपूर्ति सुनिश्चित की जाए।

अधिकारियों को किया गया सचेत

उन्होंने कहा है कि सभी अधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों में पूरी सावधानी बरतें और विद्युत आपूर्ति में आने वाले अवरोधों को दूर करने की सारी तैयारियां कर लें। उपभोक्ताओं की शिकायतों के निस्तारण के लिए अधिकारी एवं कर्मचारी अपना फोन जरूर उठाएं।

उन्होंने कहा कि प्रदेश में पूर्व अनुमानित मांग के अनुरूप बिजली की उपलब्धता सुनिश्चित की गई है। वहीं उपभोक्ता बिजली संबंधी समस्याओं के निस्तारण के लिए टोल फ्री नंबर 1912 पर भी संपर्क कर सकते हैं। ऊर्जा निगम के अध्यक्ष ने 1912 पर आने वाली शिकायतों का तत्काल निस्तारण करने की व्यवस्था करने के भी निर्देश भी अधिकारियों को दिए हैं, जिससे त्योहार पर हर घर में बिजली की उपलब्धता रहे।

दीपावली को देखते हुए बिजली कर्मियों, अधिकारियों की छुट्टी रद

लखीमपुर: शहरी क्षेत्र को इस समय 24 घंटे बिजली मिल रही है, लेकिन अधिकारियों के सामने बिजली सप्लाई दुरुस्त रखने की बड़ी चुनौती है। हालांकि लोड कम होने के कारण अधिकारियों को बिजली सप्लाई बाधित होने की कम ही उम्मीद है। फिलहाल दीपावली को देखते हुए बिजली विभाग के सभी कर्मियों और अधिकारियों की छुट्टी रद्द कर दी गई है।

दीपावली को देखते हुए बिजली विभाग ने चाक चौबंद करने का दावा किया है। अधिशासी अभियंता शैलेंद्र सिंह ने बताया कि वैसे तो जिला मुख्यालय को 24 घंटे बिजली मिल रही है, लेकिन यह व्यवस्था अनवरत चलती रहे इसके अलग से 400 केवीए के आठ मोबाइल ट्रांसफार्मर की व्यवस्था की गई है। कहीं पर ट्रांसफार्मर फुंकने पर उसे तुरंत बदला जाएगा।

एबी केबिल, लाइन कंडक्टर, इंसुलेटर की भी व्यवस्था की गई है। हर उपकेंद्र पर अलग से कंट्रोल रूम बनाया गया है। हर उपकेंद्र पर चार-चार कर्मियों की टीम तैनात रहेगी, जो सूचना मिलने पर तत्काल मौके पर पहुंच कर बाधित सप्लाई को बहाल करेगी। बिजली लाइनों को टूटने से बचाने के लिए रास्तों में पेड़ों की छंटाई का कार्य पूरा कर लिया गया है।

अधिकारियों का कहना है कि शहरी क्षेत्र में करीब 65 प्रतिशत रीवैंप के तहत कार्य पूरा कर लिया है। नई केबिल पड़ी होने के कारण इनके टूटने का खतरा न के बराबर है, लेकिन तब भी अनुरक्षण कार्य कराया गया है और जहां लाइन नहीं बदली गई है, वहां पेट्रोलिंग के निर्देश दिए गए हैं। एक्सईएन का कहना है कि रिप्लेस वाले ट्रांसफार्मर लगाए जा चुके हैं और अब एक भी ट्रांसफार्मर पेंडिंग नहीं हैं। एक्सईएन ने यह भी बताया कि कर्मियों और अधिकारियों की छुट्टी रद्द कर दी गई है, अगर कोई ड्यूटी से गायब मिला तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।