यूपी के 75 गांवों को 24 घंटे मिलेगा नल से जल, Pilot Project में चुने गए; आपका गांव है इसमें?
उत्तर प्रदेश के 75 जिलों में एक-एक गांव को पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर चुना गया है जहाँ 24 घंटे पानी की आपूर्ति होगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ग्रामीण क्षेत्रों में शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने का लक्ष्य रखा है। जल जीवन मिशन के तहत लगभग 35000 गांवों के 2.5 करोड़ परिवारों को नल से जल मिल रहा है जिससे लगभग 15 करोड़ लोगों को शुद्ध जल प्राप्त हो रहा है।

राज्य ब्यूरो, लखनऊ। प्रदेश के 75 जिलों के एक-एक गांव में 24 घंटे पानी की आपूर्ति की जाएगी।पायलट प्रोजेक्ट के रूप में इसकी शुरुआत की जा रही है। इसके लिए सभी जिलों से एक-एक गांव का नाम मांगा गया है, जहां 24 घंटे नल से जल दिया जा सके। इसमें सफलता मिलने के बाद भविष्य में पूरे प्रदेश में इस माडल को लागू किया जाएगा।
प्रदेश में 97 हजार से अधिक गांव हैं। जल शक्ति विभाग का दावा है कि इनमें से लगभग 35 हजार गांवों में जल जीवन मिशन के तहत नल से जल आपू्र्ति शुरू की जा चुकी है। अभी इन गांवों में दो घंटे सुबह व दो घंटे शाम को पानी की आपूर्ति की जाती है।
अब इन गांवों में से एक-एक गांव का चयन करके वहां 24 घंटे पानी आपूर्ति शुरू की जाएगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश पर ग्रामीण क्षेत्रों में 24 घंटे शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने का लक्ष्य तय किया गया है।
इसमें ग्रामीणों को स्वच्छ जल आपूर्ति के साथ ही जल संरक्षण, शौचालय के पानी को छोड़कर नहाने, कपड़े धोने, रसोई के पानी का सही प्रबंधन (ग्रे वाटर मैनेजमेंट) और वर्षा जल संचयन के लिए जागरूक किया जाएगा।
जल जीवन मिशन के चीफ इंजीनियर डीके सिंह का कहना है कि पहले चरण में सभी 75 जिलों से एक-एक गांव का चयन की प्रक्रिया चल रही है। इन गांवों में 24 घंटे जल आपूर्ति की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। इसकी सफलता के बाद गांवों की संख्या को बढ़ाया जाएगा।
अब तक लगभग 35 हजार गांवों के 2.5 करोड़ परिवारों में नल से जल की आपूर्ति की जा रही है। एक परिवार में न्यूनतम छह लोगों के हिसाब से लगभग 15 करोड़ जनता को शुद्ध जल मिल रहा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।