Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    लखीमपुर में भागवत सुनने गई युवती की संदिग्ध हालात में मौत, हत्या की आशंका

    By Vikas MishraEdited By:
    Updated: Mon, 24 Jan 2022 02:20 PM (IST)

    लखीमपुर के मितौली थाना क्षेत्र के एक गांव में बीती रात घर से भागवत सुनने गई एक युवती की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। युवती का शव घर से करीब 500 मीटर दूर एक गन्ने के खेत से बरामद हुआ। हालांकि पुलिस को प्रथम दृष्टया हत्या की आशंका है।

    Hero Image
    मितौली थाना क्षेत्र में बीती रात घर से भागवत सुनने गई युवती की संदिग्ध हालात में मौत हो गई।

    लखीमपुर, संवाद सूत्र। मितौली थाना क्षेत्र के एक गांव में बीती रात घर से भागवत सुनने गई युवती की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। उसका शव सोमवार को घर से करीब 500 मीटर दूर एक गन्ने के खेत से बरामद हुआ।युवती के गले पर काला गहरा निशान है, जिससे आशंका व्यक्त की जाती है कि उसकी गला दबाकर हत्या की गई है। घटना की सूचना पाकर एसपी संजीव सुमन समेत पुलिस के कई अफसर घटना स्थल पर पहुंचे। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मितौली थाना क्षेत्र के एक गांव में रहने वाली 18 वर्षीय युवती अपने गांव से बिल्कुल सटे पड़ोसी गांव में रविवार की शाम भागवत कथा सुनने गई थी। जहां से वह वापस नहीं लौटी। रात हो जाने पर परिवारजन ने भागवत स्थल से लेकर हर उस संभावित जगह पर युवती की कलाश की जहां उसके मिलने की संभावना थी, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला। परिवारीजन सुबह तलाश कर जब थक गए तो पुलिस को सूचना देने के लिए थाने पर भी पहुंचे। इस बीच सोमवार सुबह उसका शव घर से करीब 500 मीटर दूर एक गन्ने के खेत में बरामद हुआ।

    बताया जाता है कि युवती के गले पर एक काला गहरा निशान भी नजर आया है। जिससे उसकी हत्या किए जाने की आशंका जताई जाती है। घटना की सूचना पाकर एसपी संजीव सुमन समेत बड़ी संख्या में पुलिस मौके पर पहुंची और घटना स्थल का गहन निरीक्षण किया। एसपी ने परिवारजन से भी बातचीत की। साथ ही ये जानने का प्रयास किया कि उनकी किसी से कोई रंजिश तो नहीं।

    मितौली क्षेत्र में एक युवती का शव बरामद हुआ है। प्रथम द्रष्ट्या ये मामला दुष्कर्म का प्रतीत नहीं हो रहा। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। साथ ही इस बात का भी गहराई से पता लगाया जा रहा कि इस घटना के पीछे कौन लोग जिम्मेदार हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही यह तय होगा कि युवती की मौत किन कारणों से हुई है। -संजीव सुमन, पुलिस अधीक्षक